WI vs IND: यशस्वी जायसवाल भारत के लिए कब तक खेलेंगे? हरभजन सिंह की चौंकाने वाली भविष्यवाणी | How long will Yashasvi Jaiswal play for India? Harbhajan Singh’s shocking prediction

Cricket
oi-Naveen Sharma
Yashasvi
Jaiswal:
यशस्वी
जायसवाल
ने
अपने
टेस्ट
करियर
का
आगाज
धमाकेदार
अंदाज
में
किया
है।
डेब्यू
मैच
में
उनके
बल्ले
से
एक
बड़ा
शतक
आया
था।
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
मुकाबले
में
अपनी
बेहतरीन
बैटिंग
के
बल
पर
वह
प्लेयर
ऑफ़
द
मैच
भी
बने
थे।
जायसवाल
को
लेकर
हरभजन
ने
बड़ी
भविष्यवाणी
की
है।
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
भज्जी
ने
कहा
कि
डेब्यू
में
दोहरा
शतक
नहीं
जड़
पाने
से
जायसवाल
को
निराशा
जरुर
हुई
होगी।
इसके
अलावा
हरभजन
सिंह
ने
यह
भी
कहा
कि
जायसवाल
ने
अभी
तो
शुरुआत
की
है।
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
वह
काफी
लम्बे
समय
तक
खेलने
वाले
हैं।

भज्जी
ने
कहा
कि
जायसवाल
ने
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
आते
ही
एक
प्रभाव
छोड़ा
है।
हालांकि
दोहरा
शतक
नहीं
जड़
पाने
पर
वह
निराश
हुए
होंगे
लेकिन
हम
उनको
लम्बे
समय
तक
खेलते
हुए
देखेंगे।
प्रतिभा
की
कमी
नहीं
है
और
जायसवाल
को
मेरी
सलाह
यही
रहेगी
कि
कड़ी
मेहनत
करो।
आपके
पास
वह
सब
कुछ
है
जिससे
दुनिया
जीती
जा
सकती
है।
SL
vs
PAK:
वापसी
करते
हुए
शाहीन
अफरीदी
ने
कहर
बरपाया,
श्रीलंका
को
धनंजय
डी
सिल्वा
ने
बचाया
हरभजन
सिंह
ने
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
की
बैटिंग
को
लेकर
भी
एक
अहम
बयान
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
कोहली
के
पास
मौका
था
और
वह
शतक
नहीं
बना
पाए।
इसका
मलाल
उनको
जरुर
होगा।
हरभजन
ने
कहा
कि
काफी
बातें
हो
रही
थीं
कि
रोहित
शर्मा
ने
2-3
सालों
में
बड़ा
स्कोर
नहीं
किया
है।
इस
वजह
से
उनको
बधाई
देता
हूं।
कोहली
के
बारे
में
उन्होंने
कहा
कि
कोहली
काफी
अच्छे
लग
रहे
थे
लेकिन
76
पर
आउट
होने
से
उनको
निराशा
हुई
होगी।
शतक
नहीं
जड़ने
पर
उनको
मलाल
होगा।
उनके
फैन्स
भी
शतक
के
लिए
काफी
उत्सुकता
से
इंतजार
करते
हैं।
A
memorable
walk
back
to
the
hotel
room
after
receiving
his
first
Player
of
the
Match
award
for
India
🏆Yashasvi
Jaiswal
has
well
and
truly
arrived
at
the
international
stage
👏🏻👏🏻#TeamIndia
|
#WIvIND
|
@ybj_19
pic.twitter.com/WSkMbcSBSq—
BCCI
(@BCCI)
July
15,
2023
हरभजन
सिंह
ने
कहा
कि
टीम
इंडिया
अगले
मैच
में
भी
वेस्टइंडीज
की
टीम
को
पराजित
कर
देगी।
उन्होंने
कहा
कि
भारतीय
टीम
की
फॉर्म
आने
वाले
समय
में
उनके
लिए
मददगार
रहेगी।
गौरतलब
है
कि
टीम
इंडिया
ने
पहले
टेस्ट
मैच
में
वेस्टइंडीज
को
बुरी
तरह
हराया
था।
विंडीज
को
पारी
और
141
रनों
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
जायसवाल
ने
डेब्यू
किया
था
और
एक
धाकड़
शतकीय
पारी
खेली
थी।
वह
171
रन
बनाकर
आउट
हुए
थे।
English summary
How long will Yashasvi Jaiswal play for India? Harbhajan Singh’s shocking prediction