एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़राजनीति

भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है मध्य प्रदेश, हर योजना, भर्ती में हो रहा है घोटाला: प्रदेश सचिव अमित भटनागर

आप ने प्रदर्शन कर पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला मे सीबीआई जांच व दोबारा परीक्षा की मांग की

पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला युवाओं के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश

एमपी में सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ना-लिखना जरूरी नहीं बल्कि भाजपा विधायक के कॉलेज में सेंटर होना सफलता की गारंटी है: आम आदमी पार्टी

मुरैना के जौरा में पटवारी भर्ती परीक्षा में पास हुए 21 अभ्यर्थियों में से 16 को सुनने में परेशानी,सभी के सरनेम भी एक जैसे

छतरपुर, 16 जुलाई// मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की तो आप के लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल के नेतृत्व मे आप के कार्यजर्ताओं ने छत्रशाल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की |आप के प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने पटवारी भर्ती घोटाला को एक सुनियोजित घोटाला बताते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लाखों बेरोजगार नौकरी के लिए परेशान हो रहे हैं। प्रदेश में एक तो भर्ती नहीं हो रही है और जिन पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं वो या तो कोर्ट में अटक जाती हैं या फिर उनमें बड़ा घोटाला सामने आता है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने कहा कि ये महज संयोग नहीं हो सकता है कि भाजपा विधायक संजीव कुशवाह के कॉलेज सेंटर से 114 अभ्यर्थी पास हों और उनमें से मेरिट में टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थी उसी कॉलेज से हों। उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती घोटाला सरकार और उसमें शामिल लोगों द्वारा किया गया सुनियोजित घोटाला है। 

अमित भटनागर ने कहा कि हैरानी की बात तो ये है कि मुरैना के जौरा में पास हुए 21 अभ्यर्थियों में से 16 को कानों से सुनने में समस्या है और सभी एक ही जाति वर्ग से संबंध रखते हैं। क्या भाजपा सराकर इसे भी महज संयोग कहेगी जबकि यह भाजपा की भ्र्ष्ट राजनीति का प्रयोग है । उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री, विधायक से लेकर अफसर सब के सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि पटवारी बनने के लिए 10 से 15 लाख रुपये लिए गए हैं।भाजपा के विधायक और मंत्री चुनाव के लिए फंडिंग जुटा रहे हैं और ये घोटाला उसी फंडिंग के लिए किया गया है।

आप की प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने कहा कि पटवारी भर्ती घोटाले में तो अभी और भी चीजें धीरे-धीरे सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि ये सरकारी नौकरी का आंखों में सपना संजोए प्रदेश के लाखों युवाओं के अरमानों पर कुठारघात है। पटवारी भर्ती घोटाले से न केवल उनकी नौकरी उनसे छिटकी है बल्कि उनकी उम्मीद भी टूटी है। प्रदेश का युवा लंबे वक्त से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था और नौकरी की उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन उसे सरकार ने एक बड़ा धोखा दिया है।

अमित भटनागर ने कहा कि भाजपा सरकार में ये व्यापम जैसा बड़ा घोटाला है। उन्होंने भाजपा सरकार से कहा कि केवल नाम बदलने से काम नहीं बदल जाते हैं। व्यापम का नाम बदलने का हासिल क्या हुआ केवल पटवारी भर्ती घोटाला। उन्होंने कहा कि काम करने और निष्पक्ष काम के लिए अच्छी नीयत जरूरी होती है लेकिन भाजपा सरकार की नीयत ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक भी सरकारी भर्ती निष्पक्ष तरीके से भाजपा सरकार नहीं करा पाई। हर भर्ती में घोटाले सामने आए हैं।

अमित भटनागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों को छीना है। आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि ये भर्ती रद्द की जाए और कराई जाए जिससे साफ हो सके कि आखिर युवाओं के सपनों का सौदागर कौन हैं। अगर 7 दिन में सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ सड़कों पर उतरेगी।

*मोटे के महावीर से रैली निकाल छत्रशाल चौक पर किया प्रदर्शन* आप के लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल के नेतृत्व मे आप के कार्यजर्ताओं ने मोटे के महावीर से छत्रशाल चौराहे तक रैली निकाल छत्रशाल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की| प्रदर्शन कार्यक्रम मे टीकमगढ़ लोकसभा प्रभारी दीपू शर्मा, छतरपुर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, खजुराहो लोकसभा सचिव राजू खान, जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल प्रजापति, जिला संयुक्त सचिव राम मनोहर तिवारी, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज योगेंद्र सिंह, यूथ विंग जिला अध्यक्ष मनु चौरसिया, अल्पसंख्यक विंग जिला अध्यक्ष फैज मोहम्मद बबली खान, एससी विंग जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार अहिरवार,परसराम पटेल सर्कल अध्यक्ष राजनगर, राघवेंद्र सिंह घोष,हरदयाल कुशवाहा, जायप खान, मंगल सिंह, बड़े दाऊ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!