स्पोर्ट्स/फिल्मी

रिंकू सिंह भारतीय टीम में शामिल, एशियाई खेलों के लिए ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, टीम की हुई घोषणा | Ruturaj Gaikwad captain of team India for Asian games, Rinku Singh included.

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Indian
Team
for
Asian
Games
:
एशियाई
खेलों
में
भारतीय
टीम
भेजने
का
फैसला
बीसीसीआई
ने
लिया
था।
पुरुष
और
महिला
दोनों
वर्गों
में
टीम
भेजने
के
फैसले
के
बीच
पुरुष
टीम
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
बीसीसीआई
ने
सोशल
मीडिया
के
माध्यम
से
इस
बारे
में
जानकारी
प्रदान
की
है।

खास
बात
तो
यह
है
कि
ऋतुराज
गायकवाड़
को
भारतीय
टीम
का
कप्तान
नियुक्त
किया
गया
है।
जितेश
शर्मा
और
प्रभसिमरन
सिंह
के
रूप
में
दो
खिलाड़ियों
को
बतौर
विकेटकीपर
शामिल
किया
गया
है।
पांच
खिलाड़ियों
को
स्टैंडबाय
के
रूप
में
शामिल
किया
गया
है।

indian team

एक
युवा
टीम
का
चयन
किया
गया
है।
संजू
सैमसन
को
टीम
में
नहीं
लिया
गया
है।
इससे
माना
जा
सकता
है
कि
वह
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
योजनाओं
में
हैं।
इस
बार
रिंकू
सिंह
को
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया
है।
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
उनको
शामिल
नहीं
करने
पर
बोर्ड
की
आलोचना
हुई
थी।

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होंगे 8 मुकाबले, शेड्यूल का हुआ ऐलानIND
vs
SA:
भारत
और
दक्षिण
अफ्रीका
के
बीच
होंगे
8
मुकाबले,
शेड्यूल
का
हुआ
ऐलान

19वें
एशियाई
खेलों
का
आयोजन
चीन
के
हांगझू
शहर
में
होगा।
इन
खेलों
की
शुरुआत
28
सितम्बर
से
होगी
और
समापन
8
अक्टूबर
को
होगा।
महिला
टीम
की
घोषणा
भी
हुई
है।
रिंकू
सिंह
का
प्रदर्शन
आईपीएल
में
धाकड़
रहा
था
लेकिन
उनको
टीम
में
जगह
नहीं
मिली
थी।
इसके
बाद
फैन्स
ने
सोशल
मीडिया
पर
बीसीसीआई
के
खिलाफ
मोर्चा
खोल
दिया
था।
इस
बार
एशियाई
खेलों
के
लिए
रिंकू
को
मौका
मिला
है।
अपने
प्रदर्शन
से
प्रभावित
करने
का
एक
अच्छा
मौका
रिंकू
सिंह
के
पास
है।
भारतीय
टीम
में
सभी
युवा
नाम
हैं।
कयास
लगाए
जा
रहे
थे
कि
शिखर
धवन
को
कप्तान
बनाया
जाएगा
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ।


एशियाई
खेलों
के
लिए
भारतीय
टीम

ऋतुराज
गायकवाड़
(कप्तान),
यशस्वी
जायसवाल,
राहुल
त्रिपाठी,
तिलक
वर्मा,
रिंकू
सिंह,
जितेश
शर्मा,
वॉशिंगटन
सुंदर,
शाहबाज
अहमद,
रवि
बिश्नोई,
आवेश
खान,
अर्शदीप
सिंह,
मुकेश
कुमार,
शिवम
मावी,
शिवम
दुबे,
प्रभसिमरन
सिंह।


स्टैंडबाय
खिलाड़ी:

यश
ठाकुर,
साई
किशोर,
वेंकटेश
अय्यर,
दीपक
हूडा,
साई
सुदर्शन

English summary

Ruturaj Gaikwad captain of team India for Asian games, Rinku Singh included.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!