BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने छुड़ाये बांग्लादेश के पसीने, 10वें नंबर के बल्लेबाज ने आकर मैच जिताया | BAN vs AFG: Bangladesh defeated Afghanistan by 2 wickets in first t20 match

Cricket
oi-Naveen Sharma
BAN
vs
AFG:
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
बांग्लादेश
ने
पहले
टी20
मैच
में
रोमांचक
जीत
दर्ज
की
लेकिन
इसके
लिए
उनके
पसीने
छूट
गए।
बांग्लादेश
ने
अंतिम
ओवर
में
2
विकेट
से
जीत
दर्ज
की।
अफगानिस्तान
की
टीम
से
मेजबान
टीम
को
कड़ी
टक्कर
मिली।
सीरीज
में
बांग्लादेश
ने
1-0
से
बढ़त
ले
ली
है।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
अफगानिस्तान
ने
7
विकेट
पर
154
रनों
का
स्कोर
हासिल
किया।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
बांग्लादेश
ने
एक
गेंद
शेष
रहते
8
विकेट
पर
157
रन
बनाये
और
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
कम
स्कोर
के
बाद
भी
अफगानिस्तान
की
तरफ
से
बेहतरीन
गेंदबाजी
हुई।

टॉस
जीतकर
बांग्लादेश
ने
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
और
अफगान
ओपनर
हजरतुल्लाह
जजई
8
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
इब्राहिमम
जादरान
भी
8
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
करीम
जनत
भी
3
रन
बनाकर
चलते
बने।
गुरबाज
ने
योगदान
देने
का
प्रयास
किया
लेकिन
16
रन
बना
पाए।
मुश्किल
स्थिति
में
अफगानिस्तान
को
मोहम्मद
नबी
का
सहारा
मिला।
उन्होंने
40
गेंदों
में
नाबाद
54
रन
बनाए।
उनके
अलावा
नजीबुल्लाह
ने
23
और
अजमतुल्लाह
ने
33
रन
बनाकर
टीम
को
7
विकेट
पर
154
के
स्कोर
तक
पहुंचा
दिया।
बांग्लादेश
के
कप्तान
शाकिब
अल
हसन
ने
सबसे
ज्यादा
2
विकेट
अपने
नाम
किये।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
बांग्लादेश
की
स्थिति
भी
खराब
रही।
रोनी
तालुकदार
ने
4
रन
बनाए।
उनके
बाद
नजमुल
होसैन
14
और
लिटन
दास
18
रन
बनाकर
चलते
बने।
शाकिब
के
19
रन
पर
आउट
होते
ही
मेजबान
टीम
बैकफुट
पर
थी।
इस
समय
तोहिद
हृदोय
ने
मोर्चा
संभाल
लिया।
तोहिद
हृदोय
के
बल्ले
से
47
रनों
की
पारी
देखने
को
मिली।
शमीम
होसैन
ने
33
रन
बनाए।
इनके
आउट
होने
पर
मैच
अंतिम
ओवर
तक
चला
गया।
अंतिम
दो
गेंदों
पर
जीतने
के
लिए
2
रन
चाहिए
थे।
शोरिफुल
इस्लाम
ने
चौका
जड़ते
हुए
टीम
को
जीत
दिला
दी।
अफगानिस्तान
के
लिए
करीम
जनत
ने
3
विकेट
झटके।
English summary
BAN vs AFG: Bangladesh defeated Afghanistan by 2 wickets in first t20 match
Source link