IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होंगे 8 मुकाबले, शेड्यूल का हुआ ऐलान | India tour of south Africa series has been announced.

Cricket
oi-Naveen Sharma
India
tour
of
South
Africa
schedule:
भारतीय
टीम
को
इस
साल
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
पर
जाना
है।
दिसम्बर
महीने
में
टीम
इंडिया
वहां
खेलेगी।
इसके
कार्यक्राम
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
सफेद
गेंद
सीरीज
के
साथ
शुरू
होने
वाला
यह
दौरा
रेड
बॉल
क्रिकेट
के
साथ
समाप्त
होगा।
10
जनवरी
से
इसकी
शुरुआत
हो
जाएगी।
सबसे
पहले
तीन
टी20
मैचो
की
सीरीज
खेली
जाएगी।
इसके
बाद
वनडे
सीरीज
में
भी
कुल
तीन
मुकाबले
खेले
जाएंगे।
टेस्ट
सीरीज
में
दो
मैच
खेले
जाएंगे।
टीम
इंडिया
का
दक्षिण
अफ्रीका
दौरा
10
दिसम्बर
से
शुरू
होगा
और
यह
7
जनवरी
तक
चलने
वाला
है।

बीसीसीआई
सेक्रेट्री
जय
शाह
ने
कहा
है
कि
फ्रीडम
सीरीज
इसलिए
अहम
नहीं
है
कि
दो
मजबूत
टेस्ट
टीम
खेलेंगी,
बल्कि
इससे
नेल्सन
मंडेला
और
महात्मा
गाँधी
को
सम्मान
मिलेगा।
ये
दोनों
ऐसे
महान
लीडर
थे
जिन्होंने
अपने
देशों
को
दिशा
प्रदान
की
थी।
इंटरनेशनल
कैलेण्डर
में
बॉक्सिंग
डे
टेस्ट
और
न्यू
ईयर
टेस्ट
अहम
होता
है।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
मिला
नया
हेड
कोच,
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
दिग्गज
को
दी
गई
जिम्मेदारी
भारत
के
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
का
कार्यक्रम
10
दिसंबर
2023:
पहला
टी20
मैच
–
डरबन
12
दिसंबर
2023:
दूसरा
टी20
मैच
–
गक़ेबरहा
14
दिसंबर
2023:
तीसरा
टी20
मैच
–
जोहान्सबर्ग
17
दिसंबर
2023:
पहला
वनडे
–
जोहान्सबर्ग
19
दिसंबर
2023:
दूसरा
वनडे
–
गक़ेबरहा
21
दिसंबर
2023:
तीसरा
वनडे
–
पार्ल
26
दिसंबर
से
30
दिसंबर:
पहला
टेस्ट
–
सेंचुरियन
03
जनवरी
से
07
जनवरी:
दूसरा
टेस्ट
–
केपटाउन
गौरतलब
है
कि
पिछले
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
पर
टीम
इंडिया
का
प्रदर्शन
अच्छा
नहीं
रहा
था।
विराट
कोहली
ने
टेस्ट
सीरीज
में
हारने
के
बाद
कप्तानी
छोड़
दी
थी।
टेस्ट
सीरीज
के
तीन
मैचों
में
दो
मुकाबले
दक्षिण
अफ्रीका
ने
जीते
थे।
एक
मैच
टीम
इंडिया
को
जीतने
का
मौका
मिला
था।
वर्ल्ड
कप
के
बाद
होने
वाले
इस
दौरे
पर
भारतीय
टीम
का
खेल
इस
बार
देखने
लायक
होगा।
English summary
India tour of south Africa series has been announced.
Source link