लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला नया हेड कोच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज को दी गई जिम्मेदारी | Justin Langer appointed as the new head coach of Lucknow Super giants

Cricket
oi-Naveen Sharma
Justin
Langer:
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
टीम
में
बदलाव
की
खबरें
पहले
से
ही
आ
रही
थी।
कोचिंग
स्टाफ
में
परिवर्तन
की
अटकलें
थी
और
अब
कुछ
ऐसा
ही
देखने
को
मिला
है।
टीम
को
अब
एक
नया
हेड
कोच
मिल
गया
है।
एंडी
फ्लावर
का
कार्यकाल
समाप्त
हो
गया
है,
इस
वजह
से
नया
कोच
आना
तय
था।
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
क्रिकेटर
जस्टिन
लैंगर
को
लखनऊ
टीम
का
हेड
कोच
बना
दिया
गया
है।
कुछ
दिनों
पहले
खबरें
आई
थीं
कि
लैंगर
से
बातचीत
चल
रही
है।
अब
टीम
ने
इसकी
पुष्टि
भी
कर
दी
है।
सोशल
मीडिया
पोस्ट
से
लखनऊ
ने
नए
हेड
कोच
का
खुलासा
किया
है।

पिछले
दो
सालों
से
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
में
हेड
कोच
का
जिम्मा
एंडी
फ्लावर
के
पास
था।
फ्लावर
का
दो
सालों
का
कार्यकाल
इस
साल
आईपीएल
के
साथ
समाप्त
हो
गया।
ऐसे
में
अगले
सीजन
के
लिए
टीम
में
नए
कोच
की
तलाश
जारी
थी
और
लैंगर
के
नाम
की
घोषणा
हुई
है।
जस्टिन
लैंगर
को
कोचिंग
का
अच्छा
अनुभव
है।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
उनकी
कोचिंग
में
टी20
वर्ल्ड
कप
भी
जीता
है।
इस
वजह
से
वह
लखनऊ
को
उनसे
काफी
सीखने
को
मिलेगा।
हालांकि
कोचिंग
स्टाफ
में
अन्य
पदों
पर
बदलाव
की
कोई
गुंजाइश
नज़र
नहीं
आ
रही
है।
गौतम
गंभीर
इस
टीम
में
मेंटर
बने
रहेंगे।
JUST
IN:
LANGER!
💙🙏
pic.twitter.com/UYu6XSfgIX—
Lucknow
Super
Giants
(@LucknowIPL)
July
14,
2023
लखनऊ
ने
आईपीएल
में
अब
तक
महज
दो
ही
सीजन
खेले
हैं
और
दोनों
बार
ही
टीम
को
प्लेऑफ़
तक
का
सफर
तय
करने
में
मदद
मिली
है।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
खिताब
की
तलाश
है।
देखना
होगा
कि
लैंगर
की
कोचिंग
में
अगले
साल
सुपर
जायंट्स
का
खेल
कैसा
रहेगा।
गौरतलब
है
कि
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
कप्तान
केएल
राहुल
हैं।
इस
साल
आईपीएल
के
बीच
में
वह
चोटिल
होकर
बाहर
हो
गए
थे।
उनके
बाद
कप्तानी
का
जिम्मा
क्रुणाल
पांड्या
को
दिया
गया
था।
पांड्या
ने
भी
जिम्मेदारी
का
निर्वहन
अच्छी
तरह
किया।
English summary
Justin Langer appointed as the new head coach of Lucknow Super giants