स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘तुम पाकिस्तान में होते तो…,’ जब PAK गेंदबाज ने बीच मैदान पर Virender Sehwag को दिलाया गुस्सा | why rana naved ul hasan say to virender sehwag you don’t know how to play

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


World
Cup
2023:

भारत
की
मेजबानी
में
होने
जा
रहे
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
शुरुआत
5
अक्टूबर
से
हो
रही
है।
रोहित
शर्मा
की
अगुवाई
वाली
टीम
15
अक्टूबर
को
पाकिस्तान
से
भिड़ेगी।
जब
भी
दोनों
टीमों
के
बीच
मुकाबले
होते
हैं,
दोनों
तरफ
जबरदस्त
उत्साह
देखने
को
मिलता
है,
और
कभी
कभार
तो
खिलाड़ियों
बीच
भी
गर्मागर्मी
देखने
को
मिल
जाती
है।

इस
बीच
पाकिस्तान
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
राणा
नावेद
उल
हसन
ने
वीरेंद्र
सहवाग
से
जुड़ी
एक
घटना
को
याद
कर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।

राणा
नावेद
उल
हसन
ने
नादिर
अली
पॉडकास्ट
पर
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मैं
2004-05
सीरीज
के
बारे
में
बात
कर
रहा
हूं,
जहां
सहवाग
85
रन
पर
खेल
रहे
थे।
मैं
टूर्नामेंट
का
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी
था।
सीरीज
ऐसी
थी
कि
हम
2-0
से
पिछड़
रहे
थे।
सीरीज
के
तीसरे
मैच
में
सहवाग
बड़े
हिट
कर
रहे
थे।
मैंने
इंजी
भाई
(इंजमाम
उल
हक)
से
मुझे
गेंद
देने
के
लिए
कहा,
और
फिर
मैंने
धीमी
बाउंसर
फेंकी।’

virender sehwag

उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘मैं
सहवाग
के
पास
गया
और
कहा
तुम्हें
खेलना
नहीं
आता।
अगर
तुम
पाकिस्तान
में
होते
तो
मुझे
नहीं
लगता
कि
तुम
कभी
अंतरराष्ट्रीय
टीम
में
जगह
बना
पाते।
उन्होंने
मुझसे
कुछ
बातें
कहीं।
वापस
लौटते
हुए
मैंने
इंजी
भाई
से
कहा।
अगली
गेंद
पर
वह
आउट
हो
रहा
है,
और
सहवाग
आउट
हो
गए।
वह
बहुत
अहम
विकेट
था।
हम
उस
विकेट
के
बिना
बिना
मैच
नहीं
जीत
सकते
थे।’


ये
भी
पढ़ें-
ODI
World
Cup
में
किसके
नाम
है
सबसे
बड़ी
पारी
खेलने
का
रिकॉर्ड,
लिस्ट
में
सिर्फ
एक
भारतीय
खिलाड़ी

दरअसल,
इस
सीरीज
छह
मैचों
की
सीरीज
में
नावेद
15
विकेट
के
साथ
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी
थे।
पाकिस्तान
ने
पहले
दो
मैच
हारने
के
बाद
सीरीज
4-2
से
जीत
ली।
हालांकि,
नावेद
जिस
मैच
का
जिक्र
कर
रहे
हैं
वह
शायद
विशाखापत्तनम
में
दूसरा
वनडे
था
जिसे
भारत
ने
जीता
था।
जब
नावेद
ने
उन्हें
आउट
किया
तब
सहवाग
40
गेंद
पर
74
रन
बनाकर
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे।
पाकिस्तान
यह
मुकाबला
58
रन
से
हार
गया
था।

English summary

why rana naved ul hasan say to virender sehwag you don’t know how to play


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!