‘तुम पाकिस्तान में होते तो…,’ जब PAK गेंदबाज ने बीच मैदान पर Virender Sehwag को दिलाया गुस्सा | why rana naved ul hasan say to virender sehwag you don’t know how to play

Cricket
oi-Sohit Kumar
World
Cup
2023:
भारत
की
मेजबानी
में
होने
जा
रहे
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
शुरुआत
5
अक्टूबर
से
हो
रही
है।
रोहित
शर्मा
की
अगुवाई
वाली
टीम
15
अक्टूबर
को
पाकिस्तान
से
भिड़ेगी।
जब
भी
दोनों
टीमों
के
बीच
मुकाबले
होते
हैं,
दोनों
तरफ
जबरदस्त
उत्साह
देखने
को
मिलता
है,
और
कभी
कभार
तो
खिलाड़ियों
बीच
भी
गर्मागर्मी
देखने
को
मिल
जाती
है।
इस
बीच
पाकिस्तान
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
राणा
नावेद
उल
हसन
ने
वीरेंद्र
सहवाग
से
जुड़ी
एक
घटना
को
याद
कर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।
राणा
नावेद
उल
हसन
ने
नादिर
अली
पॉडकास्ट
पर
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मैं
2004-05
सीरीज
के
बारे
में
बात
कर
रहा
हूं,
जहां
सहवाग
85
रन
पर
खेल
रहे
थे।
मैं
टूर्नामेंट
का
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी
था।
सीरीज
ऐसी
थी
कि
हम
2-0
से
पिछड़
रहे
थे।
सीरीज
के
तीसरे
मैच
में
सहवाग
बड़े
हिट
कर
रहे
थे।
मैंने
इंजी
भाई
(इंजमाम
उल
हक)
से
मुझे
गेंद
देने
के
लिए
कहा,
और
फिर
मैंने
धीमी
बाउंसर
फेंकी।’

उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘मैं
सहवाग
के
पास
गया
और
कहा
तुम्हें
खेलना
नहीं
आता।
अगर
तुम
पाकिस्तान
में
होते
तो
मुझे
नहीं
लगता
कि
तुम
कभी
अंतरराष्ट्रीय
टीम
में
जगह
बना
पाते।
उन्होंने
मुझसे
कुछ
बातें
कहीं।
वापस
लौटते
हुए
मैंने
इंजी
भाई
से
कहा।
अगली
गेंद
पर
वह
आउट
हो
रहा
है,
और
सहवाग
आउट
हो
गए।
वह
बहुत
अहम
विकेट
था।
हम
उस
विकेट
के
बिना
बिना
मैच
नहीं
जीत
सकते
थे।’
दरअसल,
इस
सीरीज
छह
मैचों
की
सीरीज
में
नावेद
15
विकेट
के
साथ
सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी
थे।
पाकिस्तान
ने
पहले
दो
मैच
हारने
के
बाद
सीरीज
4-2
से
जीत
ली।
हालांकि,
नावेद
जिस
मैच
का
जिक्र
कर
रहे
हैं
वह
शायद
विशाखापत्तनम
में
दूसरा
वनडे
था
जिसे
भारत
ने
जीता
था।
जब
नावेद
ने
उन्हें
आउट
किया
तब
सहवाग
40
गेंद
पर
74
रन
बनाकर
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे।
पाकिस्तान
यह
मुकाबला
58
रन
से
हार
गया
था।
English summary
why rana naved ul hasan say to virender sehwag you don’t know how to play
Source link