India A vs UAE A: संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, यश ढुल ने जड़ा पहला लिस्ट-ए शतक | india a vs united arab emirates a 3rd match acc mens emerging teams asia cup

Cricket
oi-Sohit Kumar
ACC
Men’s
Emerging
Teams
Asia
Cup
2023:
एसीसी
मेन्स
इमर्जिंग
टीम्स
एशिया
कप
2023
के
ग्रुप
ए
मैच
में
भारत
बनाम
संयुक्त
अरब
अमीरात
के
बीच
मुकाबला
खेला
गया।
यश
ढुल
की
कप्तानी
में
भारतीय
टीम
ने
अपने
पहले
मैच
को
8
विकेट
से
जीत
लिया
है।
इसके
साथ
ही
यश
ढुल
ने
एक
बड़ी
उपलब्धि
अपने
नाम
कर
ली
है।
लिस्ट
ए
क्रिकेट
में
यश
ढुल
का
पहला
शतक
भारत
ए
ने
संयुक्त
अराम
अमीरात
को
आठ
विकेट
से
हराकर
एसीसी
पुरुष
इमर्जिंग
टीम
एशिया
कप
2023
में
अपने
अभियान
की
शानदार
शुरुआत
कर
दी
है।
कप्तान
यश
ढुल
के
शानदार
शतक
की
मदद
से
भारत
ने
176
रन
के
लक्ष्य
को
26.3
ओवर
में
आसानी
से
हासिल
कर
लिया।
यश
ने
84
गेंदों
पर
20
चौके
और
1
छक्के
की
मदद
से
नाबाद
108
रन
बनाए।
यह
लिस्ट-ए
क्रिकेट
में
उनका
पहला
शतक
था।

टॉस
हारकर
बल्लेबाजी
करने
उतरी
संयुक्त
अरब
अमीरात
की
टीम
175
रन
पर
ऑल
आउट
हो
गई।
कोलंबो
में
औसत
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
भारत
की
शुरुआत
कुछ
खास
नहीं
रही,
क्योंकि
दोनों
सलामी
बल्लेबाज
सस्ते
में
आउट
हो
गए।
चौथे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
करने
आए
यश
ढुल
विस्फोटक
बल्लेबाजी
करते
हुए
पूरा
हिसाब
बराबर
कर
दिया।
यश
ने
निकिन
जोस
(41*)
के
साथ
तीसरे
विकेट
के
लिए
नाबाद
138
रन
की
साझेदारी
कर
टीम
की
पहले
मैच
में
जीत
दिला
दी।
India
‘A’ win
by
8️⃣
wickets
🙌
A
clinical
chase
to
secure
the
first
win
of
the
tournament
👏🏻👏🏻
Scorecard
▶️
https://t.co/EOqtpUvxoE#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup
|
#ACC
pic.twitter.com/ErwwpIJyBe—
BCCI
(@BCCI)
July
14,
2023
टीम
इंडिया
की
गेंदबाजी
के
खिलाफ
यूएई
के
बल्लेबाज
कुछ
खास
कमाल
नहीं
कर
सके।
इसके
अलावा
यूएई
के
नियमित
अंतराल
पर
विकेट
गिरते
रहे।
ए
वलथापा
चिदम्बरम
(46)
और
मोहम्मद
फ़राज़ुद्दीन
(35)
ने
टीम
के
लिए
बड़ी
पारी
खेली।
तेज
गेंदबाज
हर्षित
राणा
भारतीय
गेंदबाजों
में
सर्वश्रेष्ठ
रहे,
जिन्होंने
नौ
ओवर
में
41
रन
देकर
चार
विकेट
लिये।
नेपाल
के
साथ
होगा
टीम
इंडिया
का
अगला
मैच
दरअसल,
भारत
ए
टीम
ग्रुप
स्टेज
में
कुल
तीन
मैच
खेलेगी।
टीम
इंडिया
का
दूसरा
मुकाबला
नेपाल
के
साथ
है।
इसके
बीद
टीम
इंडिया
अपना
तीसरा
और
ग्रुप
स्टेज
का
आखिरी
मैच
पाकिस्तान
के
खिलाफ
खेलेगी,
जो
कि
19
जुलाई
को
खेला
जाएगा।
इसके
बाद
सेमीफाइनल
मैच
होगा।
भारतीय
ए
टीम
साई
सुदर्शन,
निकिन
जोस,
अभिषेक
शर्मा,
यश
ढुल
(कप्तान),
रियान
पराग,
निशांत
सिंधु,
ध्रुव
जुरेल
(विकेटकीपर),
मानव
सुथार,
हर्षित
राणा,
आकाश
सिंह,
नितीश
रेड्डी।
संयुक्त
अरब
अमीरात
अश्वनाथ
चिदम्बरम
(कप्तान),
जोनाथन
फिगी,
अर्यांश
शर्मा
(विकेटकीपर),
अंश
टंडन,
लवप्रीत
सिंह,
अली
नसीर,
मोहम्मद
फ़राज़ुद्दीन,
संचित
शर्मा,
जश
जियानानी,
आदित्य
शेट्टी,
मुहम्मद
जवादुल्लाह।
English summary
india a vs united arab emirates a 3rd match acc mens emerging teams asia cup