जानें Ishan Kishan और Yashasvi Jaiswal से पहले कब-कब एक ही टेस्ट में दो लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाजों ने किया Debut | yashasvi jaiswal and ishan kishan made debut West Indies vs India 1st Test

Cricket
oi-Sohit Kumar
West
Indies
vs
India
1st
Test:
भारत
ने
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
पहले
दिन
का
अंत
शानदार
प्रदर्शन
के
साथ
किया।
स्टंप्स
तक
भारत
बिना
किसी
नुकसान
के
80
रन
बनाकर
मेजबान
टीम
से
70
रन
पीछे
है।
टीम
इंडिया
के
लिए
खास
बात
ये
है
कि
इस
सीरीज
के
लिए
आज
युवा
खिलाड़ी
यशस्वी
जायसवाल
(Yashasvi
Jaiswal)
और
ईशान
किशन
(Ishan
Kishan)
ने
टेस्ट
फॉर्मेट
में
डेब्यू
किया
है।
दरअसल,
डोमिनिका
के
विंडसोर
पार्क
स्टेडियम
में
टेस्ट
सीरीज
का
पहला
मुकाबला
यशस्वी
जायसवाल
के
लिए
बेहद
खास
है,
क्योंकि
ये
उनका
पहला
टेस्ट
डेब्यू
मैच
है,
और
इससे
भी
खास
ये
है
कि
उन्हें
इस
मुकाबले
के
लिए
कप्तान
रोहित
शर्मा
के
साथ
ओपनिंग
का
मौका
मिला
है।
एक
टेस्ट
के
लिए
दो
लेफ्ट
हैंडेड
बल्लेबाजों
ने
किया
डेब्यू
इसके
अलावा
ईशान
किशन
को
भी
पहली
बार
टेस्ट
मैच
खेलने
का
मौका
मिला
है।
इस
तरह
से
इस
सीरीज
के
लिए
दोनों
लेफ्ट
हैंडेड
बल्लेबाजों
ने
डेब्यू
किया
है।

दअसल,
ये
पांचवां
मौका
है
जब
एक
टेस्ट
मैच
में
भारत
के
दो
लेफ्ट
हैंडेड
बल्लेबाजों
ने
डेब्यू
किया
है।
इससे
पहले
गुल
मोहम्मद
और
अब्दुल
हफीज
(1946)
में
डेब्यू
किया
था।
इसके
बाद
दूसरी
जोड़ी
हीरालाल
गायकवाड़
और
न्यालचंद
शाह
(1952)
की
थी,
तीसरी
जोड़ी
के
रूप
में
अशोक
गंडोत्रा
और
एकनाथ
सोलकर
(1969)
की
जोड़ी
ने
डेब्यू
किया।
चौथी
जोड़ी
के
रूप
में
टी
नटराजन
और
वॉशिंगटन
सुंदर
(2021)
ने
टीम
इंडिया
के
लिए
एक
साथ
डेब्यू
किया
था।
भारत
ने
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
पहले
दिन
का
अंत
शानदार
प्रदर्शन
के
साथ
किया।
टीम
इंडिया
के
लिए
रविचंद्रन
अश्विन
ने
60
रन
देकर
5
विकेट
चटकाकर
टीम
को
मजबूत
स्थिति
में
पहुंचा
दिया।
रवींद्र
जड़ेजा
ने
26
रन
देकर
वेस्टइंडीज
के
3
चटाकर
टीम
को
कम
स्कोर
पर
ढेर
करने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
वेस्टइंडीज
की
ओर
से
एलिक
अथानाज
ने
47
रन
बनाए,
जोकि
टीम
की
ओर
से
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
एकमात्र
बल्लेबाज
रहे।
इसके
अलावा
वेस्टइंडीज
का
कोई
भी
बल्लेबाज
अच्छी
लड़ाई
नहीं
कर
सका।
English summary
yashasvi jaiswal and ishan kishan made debut West Indies vs India 1st Test
Source link