स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: जायसवाल की फिफ्टी हुई और झूमा ड्रेसिंग रूम, कोहली, द्रविड़ ने खड़े होकर बजाई ताली | IND vs WI: Dravid and Kohli give standing ovation on Yashasvi Jaiswal’s fifty, watch video

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


IND
vs
WI,
Yashasvi
Jaiswal:

यशस्वी
जायसवाल
ने
अपने
डेब्यू
टेस्ट
में
प्रभावशली
खेल
का
प्रदर्शन
किया
है।
वेस्टइंडीज
का
खिलाफ
डोमिनिका
टेस्ट
मैच
में
धाकड़
फिफ्टी
जड़ी।
घरेलू
क्रिकेट
में
शानदार
प्रदर्शन
करने
के
बाद
यशस्वी
जायसवाल
को
टेस्ट
टीम
में
मौका
मिला
था,
उन्होंने
इसे
खाली
नहीं
जाने
दिया।

पहले
ही
टेस्ट
मैच
में
फिफ्टी
जड़ना
हर
खिलाड़ी
के
लिए
बड़ी
उपलब्धि
होती
है।
दूसरे
दिन
के
पहले
सेशन
में
जायसवाल
ने
संयम
बरता
और
वेस्टइंडीज
के
गेंदबाजों
को
कोई
मौका
नहीं
देते
हुए
पहला
टेस्ट
अर्धशतक
जमा
दिया।
उनके
खेल
पर
कोच
द्रविड़
भी
खुश
हुए।

india vs west indies 2023

जायसवाल
ने
जैसे
ही
फिफ्टी
जड़कर
बल्ला
हवा
में
लहराया,
कोच
राहुल
द्रविड़
और
सीनियर
खिलाड़ी
विराट
कोहली
ने
खड़े
होकर
उनका
अभिवादन
किया।
दोनों
के
चेहरों
पर
ख़ुशी
थी।
एक
युवा
क्रिकेटर
के
लिए
इससे
बेहतर
टेस्ट
शुरुआत
नहीं
हो
सकती
है।
रोहित
शर्मा
और
जायसवाल
ने
मिलकर
बेहतरीन
बल्लेबाजी
करते
हुए
पहले
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
कर
दी।

IND vs WI: रोहित-जायसवाल के बीच ऐतिहासिक भागीदारी, कप्तान ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्डIND
vs
WI:
रोहित-जायसवाल
के
बीच
ऐतिहासिक
भागीदारी,
कप्तान
ने
बनाया
एक
बड़ा
रिकॉर्ड

जायसवाल
और
रोहित
शर्मा
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
कर
डाली।
लंच
तक
इन
दोनों
ही
खिलाड़ियों
ने
कोई
विकेट
नहीं
गंवाया।
वेस्टइंडीज
टीम
के
लिए
अब
लगातार
परेशानी
होगी।
टीम
इंडिया
जितनी
बढ़त
हासिल
करेगी,
उतना
ही
मेजबान
टीम
के
लिए
काम
मुश्किल
होगा।

पहले
दिन
भारत
ने
गेंदबाजी
में
धमाका
किया
था।
अश्विन
ने
33वीं
बार
5
विकेट
झटके।
उन्होंने
एंडरसन
(32)
को
इस
मामले
में
पीछे
छोड़
दिया
था।
वेस्टइंडीज
की
टीम
150
रनों
के
मामूली
स्कोर
पर
आउट
हो
गई
थी।
जडेजा
को
भी
3
विकेट
हासिल
करने
का
मौका
मिला
था।

English summary

IND vs WI: Dravid and Kohli give standing ovation on Yashasvi Jaiswal’s fifty, watch video




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!