स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘क्या मैं WTC Final खेलने लायक नहीं था?’, कनेरिया ने कहा, अश्विन की गेंदबाजी ने टीम से पूछ ही लिया ये सवाल | IND vs WI 1st Test: Danish Kaneria praise Ravichandran Ashwin dominance in Dominica

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


India
vs
West
Indies:

पाकिस्तान
के
पूर्व
लेग
स्पिनर
दानिश
कनेरिया
ने
भारत
के
स्टार
ऑफ
स्पिनर
रविचंद्रन
अश्विन
(Ravichandran
Ashwin)
की
तारीफ
की
है,
जिन्होंने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
डोमनिक
पार्क
में
चल
रहे
पहले
टेस्ट
मैच
के
पहले
दिन
स्पिन
का
ऐसा
जाल
बुना
कि
वेस्टइंडीज
के
पांच
बल्लेबाज
उसमें
फस
गए।

अश्विन
की
शानदार
गेंदबाजी
के
दम
पर
वेस्टइंडीज
की
टीम
मात्र
150
रनों
पर
ढेर
हो
गई।
इस
बारे
में
बात
करते
हुए
दानिश
कनेरिया
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
अश्विन
की
जमकर
तारीफ
की
है।

 Ravichandran Ashwin dominance in Dominica

अश्विन
की
एक्सपर्ट
गेंदबाजी
के
बारे
में
बात
करते
हुए
दानिश
कनेरिया
कहते
हैं,
“रविचंद्रन
अश्विन
कितने
कमाल
के
गेंदबाज
है।
उन्होंने
एक
बार
फिर
से
गेंदबाजी
में
परफॉर्म
करके
दिखाया।
उनकी
परफॉर्मेंस
इस
तरह
से
थी
जैसे
भी
टीम
मैनेजमेंट
से
ये
सवाल
पूछ
रहे
हों,
क्या
मैं
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
खेलने
के
लायक
नहीं
था?
उन्होंने
गेंद
को
जवाब
देने
दिया
है।”

रविचंद्रन
अश्विन
के
अलावा
इस
मुकाबले
में
रविंद्र
जडेजा
को
भी
तीन
विकेट
मिले
हैं।
तेज
गेंदबाजों
मोहम्मद
सिराज
और
शार्दुल
ठाकुर
को
एक-एक
विकेट
मिला
है।
इसके
साथ
ही
अश्विन
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
7
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
भी
बन
गए
हैं।
अश्विन
ने
मैच
के
बाद
इस
बात
का
खुलासा
किया
कि
पिच
थोड़ी
ड्राई
थी
और
उन्हें
बल्लेबाजों
को
परेशान
करने
के
लिए
अपनी
गति
में
परिवर्तन
पर
ज्यादा
निर्भर
रहना
पड़ा।


ये
भी
पढ़ें-

Happy
Birthday:
पुरानी
शराब
की
तरह
कीमती
होते
जा
रहे
39
साल
के
‘नौजवान’
फाफ
डु
प्लेसिस

अश्विन
कहते
हैं,
“मुझे
लगता
है
कि
अच्छी
परफॉर्मेंस
थी।
विकेट
पर
शुरू
में
नमी
थी
लेकिन
बाद
में
स्पिन
होने
लगा
था।
मैंने
टीवी
में
देखा
था
कि
बाद
में
गेंद
घूमती
है।
मुझे
जल्दी
ही
यहां
तालमेल
बैठाना
पड़ा
क्योंकि
पिच
थोड़ी
ड्राई
थी
और
बल्लेबाजों
को
परेशान
करने
के
लिए
अपनी
सही
पेस
का
इस्तेमाल
करना
पड़ा।”

भारत
पहले
दिन
की
समाप्ति
पर
80
रन
बना
चुका
है
और
यशस्वी
जायसवाल
40
रोहित
शर्मा
30
रन
बनाकर
क्रीज
पर
टिके
हुए
हैं।

English summary

IND vs WI 1st Test: Danish Kaneria praise Ravichandran Ashwin dominance in Dominica


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!