Democracy fighters will go to Bhopal from Indore on June 26 | इंदौर से 26 जून को भोपाल जाएंगे लोकतंत्र सेनानी: आपातकाल के 49 बरस पूरे होने पर मुख्यमंत्री निवास पर होगा सम्मान, दिवंगत सेनानियों के परिजन भी आमंत्रित – Indore News

देश में आपातकाल के काले अध्याय के 49 साल पूरे होने पर बुधवार 26 जून को सुबह 11 बजे भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आवास पर प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों का सम्मान एवं प्रादेशिक सम्मेलन होगा। इंदौर के करीब 100 सेनानियों क
.
लोकतंत्र सेनानी संघ इंदौर के जिलाध्यक्ष गिरीश शर्मा आदित्य ने बताया कि सम्मेलन में दिवंगत सेनानियों के परिजन को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी, प्रदेशाध्यक्ष तपन भौमिक, महामंत्री सुरेंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल सहित अनेक सेनानी भाग लेंगे। उम्मीद है कि सम्मेलन में आपातकाल में दी गई प्रताड़नाओं पर आधारित एक ग्रंथ प्रकाशित करने, सेनानियों को ताम्र पत्र देने और केंद्र सरकार की ओर से स्मृति सिक्के एवं डाक टिकट जारी करने की घोषणा भी इस सम्मेलन में की जाएगी। यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी राज्य शासन की ओर से सेनानियों के हित में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
Source link