Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नए धमाके ट्रेविस हेड को मिली करियर की बेस्ट रैंकिंग, स्मिथ, लाबुशेन को पछाड़ा | ICC Test Rankings: Australia new attacking batter Travis Head reaches highest position in his test career

Cricket
oi-Antriksh Singh
ICC
Test
Rankings:
एशेज
सीरीज
2023
(Ashes
2023)
के
तीसरे
टेस्ट
मैच
में
इंग्लैंड
के
द्वारा
ऑस्ट्रेलिया
को
3
विकेट
से
मात
देने
के
बाद
आईसीसी
टेस्ट
प्लेयर
रैंकिंग
में
काफी
बदलाव
देखने
के
लिए
मिले
हैं।
मिडिल
ऑर्डर
के
धमाकेदार
बल्लेबाज
ट्रेविस
हेड
अपने
करियर
की
सबसे
ऊंची
टेस्ट
रैंकिंग
को
हासिल
करते
हुए
नंबर
दो
पर
पहुंच
गए
हैं।
उन्होंने
स्टीव
स्मिथ
को
खिसका
दिया
है
और
अब
वे
केवल
न्यूजीलैंड
के
सुपरस्टार
केन
विलियमसन
से
पीछे
हैं।

2021
में
टेस्ट
क्रिकेट
में
जबरदस्त
वापसी
करने
के
बाद
से
यह
खिलाड़ी
लगातार
रन
उगल
रहा
है,
वह
भी
बहुत
तेज
स्ट्राइक
रेट
के
साथ।
एशेज
2023
में
हेडिंग्ले
में
हुए
तीसरे
टेस्ट
में
भी
हेड
ने
39
और
77
रनों
की
तेज
पारी
खेली
थी।
यह
खिलाड़ी
29
साल
का
है
और
उनको
स्टीव
स्मिथ
व
मार्नस
लाबुशेन
जैसे
बड़े
खिलाड़ियों
से
ऊंची
रैंकिंग
मिल
गई
है।
इसके
अलावा
पूर्व
इंग्लैंड
कप्तान
जो
रूट
टॉप-
5
से
बाहर
हो
चुके
हैं।
रूट
ने
छठा
स्थान
हासिल
किया
है।
मिडिल
ऑर्डर
के
एक
और
धमाकेदार
बल्लेबाज
हैरी
ब्रूक
और
कप्तान
इंग्लिश
कप्तान
बेन
स्टोक्स
क्रमशः
12वीं
और
18वीं
पोजीशन
पर
हैं।
इन
दोनों
ने
हेडिंग्ले
में
शानदार
पारी
खेली
थी।
बता
दें,
आईसीसी
की
बल्लेबाजी
रैंकिंग
में
बाबर
आजम
नंबर
तीन
पर
है।
स्टीव
स्मिथ
नंबर
4
पर
है।
मार्नस
लाबुशेन
नंबर
पांच
पर
हैं।
उस्मान
ख्वाजा
नंबर
7
पर
हैं।
जहां
तक
गेंदबाजी
की
बात
है
तो
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
शानदार
प्रदर्शन
करते
हुए
4
स्थानों
की
छलांग
लगाकर
खुद
को
नंबर
6
पर
पहुंचा
लिया
है,
जबकि
मार्क
वुड
धमाकेदार
प्रदर्शन
के
बाद
9
स्थान
की
छलांग
लगाते
हुए
26
स्थान
पर
पहुंच
गए
हैं।
गेंदबाजी
की
बात
करें
तो
मिशेल
स्टार्क
ने
तीन
स्थान
की
छलांग
लगाई
है
और
वे
भी
11वें
स्थान
पर
है।
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
पैटकमिंस
दूसरे
स्थान
पर
ही
मौजूद
हैं।
भारत
के
स्टार
ऑफ
स्पिनर
रविचंद्रन
अश्विन
ने
नंबर
1
की
अपनी
पोजीशन
को
रिटेन
किया
हुआ
है
और
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
12
जुलाई
से
शुरू
हुए
टेस्ट
मैच
में
भी
उन्होंने
बढ़िया
गेंदबाजी
करके
दिखाई
है।
English summary
ICC Test Rankings: Australia new attacking batter Travis Head reaches highest position in his test career
Source link