स्पोर्ट्स/फिल्मी

एशिया कप के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, मैचों का लाइव प्रसारण ऐसे देख सकेंगे | Emerging Asia Cup 2023 Schedule live streaming details Indian team

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Emerging
Asia
Cup
2023:

पुरुष
वर्ग
में
इमर्जिंग
एशिया
कप
का
आगाज
गुरुवार
से
हो
जाएगा।
टूर्नामेंट
श्रीलंका
में
खेला
जाएगा
और
इसमें
आठ
टीमें
शिरकत
करने
वाली
हैं।
इमर्जिंग
एशिया
कप
की
आठ
टीमों
के
बीच
प्रतिस्पर्धा
श्रीलंका
में
होगी।
इससे
पहले
महिला
वर्ग
में
भी
टूर्नामेंट
हुआ
था।

श्रीलंकाई
टीम
को
इस
टूर्नामेंट
में
खासी
सफलता
मिली
है।
साल
2017
और
2018
में
श्रीलंकाई
टीम
ने
खिताबी
जीत
हासिल
की
थी।
पाकिस्तान
इस
बार
डिफेंडिंग
चैम्पियन
है।
भारतीय
टीम
ने
उद्घाटन
संस्करण
के
बाद
ख़िताब
नहीं
जीता
है।
साल
2013
में
टीम
इंडिया
ने
जीत
दर्ज
की
थी।

acc emerging asia cup 2023

WI vs IND: यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने किया टेस्ट डेब्यू, कप्तान रोहित शर्मा ने दी कैपWI
vs
IND:
यशस्वी
जायसवाल
और
ईशान
किशन
ने
किया
टेस्ट
डेब्यू,
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
दी
कैप

सभी
टीमों
को
दो
ग्रुप
में
बांटा
गया
है।
हर
ग्रुप
से
दो-दो
टीमों
को
सेमीफाइनल
में
जाने
का
मौका
मिलेगा।
23
जुलाई
को
इस
टूर्नामेंट
का
फाइनल
मुकाबला
खेला
जाएगा।
कुछ
दिन
पहले
ही
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
ने
टूर्नामेंट
का
शेड्यूल
जारी
कर
दिया
था।
ग्रुप

में
श्रीलंका
ए,
बांग्लादेश
ए,
अफगानिस्तान

और
ओमान

की
टीमों
को
रखा
गया
है।
ग्रुप
बी
में
भारत
ए,
पाकिस्तान
ए,
नेपाल

और
यूएई

की
टीमों
को
शामिल
किया
गया
है।

इमर्जिंग
एशिया
कप
टूर्नामेंट
का
टीवी
पर
सीधा
प्रसारण
किया
जाएगा।
इसे
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
पर
लाइव
देखा
जा
सकता
है।
इसके
अलावा
फैनकोड
एप्लीकेशन
पर
भी
मुकाबले
का
लाइव
प्रसारण
देखा
जा
सकेगा।
श्रीलंका
और
बांग्लादेश
के
बीच
टूर्नामेंट
का
पहला
मुकाबला
खेला
जाएगा।
सभी
टीमें
अपने-अपने
ग्रुप
की
टीमों
से
मुकाबले
खेलेगी।
इसके
बाद
टॉप
चार
टीमों
का
निर्धारण
होगा।
महिला
वर्ग
में
भारत
ने
जीत
हासिल
की
थी।
पुरुष
वर्ग
से
भी
काफी
उम्मीदें
रहेंगी।


इमर्जिंग
एशिया
को
के
लिए
भारत

की
टीम

साई
सुदर्शन,
अभिषेक
शर्मा,
निकिन
जोस,
प्रदोष
रंजन
पॉल,
यश
धुल
(कप्तान),
रयान
पराग,
निशांत
सिंधू,
प्रभसिमरन
सिंह,
ध्रुव
जुरेल,
मानव
सुथार,
युवराजसिंह
डोडिया,
हर्षित
राणा,
आकाश
सिंह,
नितीश
कुमार
रेड्डी,
राजवर्धन
हंगारगैकर,


स्टैंड
बाय

हर्ष
दुबे,
नेहल
वढ़ेरा,
स्नेल
पटेल,
मोहित
पेडकर

English summary

Emerging Asia Cup 2023 Schedule live streaming details Indian team




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!