WI vs IND: यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने किया टेस्ट डेब्यू, कप्तान रोहित शर्मा ने दी कैप | WI vs IND 1st test Ishan Kishan and Yashasvi Jaiswal made debut

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND,
1st
Test:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
के
पहले
मुकाबले
में
आज
भारतीय
टीम
में
दो
युवा
खिलाड़ियों
को
मौका
दिया
गया।
टीम
इंडिया
में
बदलाव
के
तहत
इन
खिलाड़ियों
को
जगह
दी
गई।
डोमिनिका
में
विंडसर
पार्क
स्टेडियम
में
पहला
टेस्ट
मैच
शुरू
हो
गया।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
तीसरे
चक्र
में
टीम
इंडिया
की
यह
पहली
सीरीज
है।
भारतीय
टीम
में
बतौर
विकेटकीपर
इशान
किशन
को
शामिल
किया
गया
है।
उनके
अलावा
यशस्वी
जायसवाल
को
भी
मौका
दिया
गया
है।
दोनों
खिलाड़ियों
के
लिए
यह
खास
दिन
है।
(Credit:
BCCI
Twitter)

टॉस
से
पहले
रोहित
शर्मा
ने
जायसवाल
को
कैप
दी।
रोहित
ने
इन
खिलाड़ियों
को
गले
भी
लगाया।
टीम
हडल
में
दोनों
काफी
खुश
दिखाई
दे
रहे
थे।
रोहित
शर्मा
ने
पहले
ही
यह
संकेत
दे
दिया
था
कि
इस
मुकाबले
में
यशस्वी
जायसवाल
खेल
रहे
हैं।
रोहित
शर्मा
ने
जायसवाल
और
किशन
को
कोहली
ने
कैप
दी।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
से
लेकर
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
तक
भारतीय
टीम
में
बतौर
विकेटकीपर
केएस
भरत
को
खिलाया
गया
था।
भरत
लगातार
फ्लॉप
हो
रहे
थे।
इसके
बाद
उनकी
जगह
को
लेकर
सवाल
खड़े
हुए
थे।
अब
किशन
को
बतौर
कीपर
मौका
मिला
है।
वेस्टइंडीज
के
कप्तान
क्रैग
ब्रैथवेट
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
भारतीय
टीम
की
प्लेइंग
इलेवन
में
दो
स्पिनरों
को
शामिल
किया
गया
और
इसके
बारे
में
रोहित
शर्मा
ने
पहले
ही
घोषणा
कर
दी
थी।
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
लिए
भारतीय
प्लेइंग
11
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
यशस्वी
जयसवाल,
शुभमन
गिल,
विराट
कोहली,
अजिंक्य
रहाणे,
रविन्द्र
जडेजा,
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
शार्दुल
ठाकुर,
जयदेव
उनादकट,
मोहम्मद
सिराज।
English summary
WI vs IND 1st test Ishan Kishan and Yashasvi Jaiswal made debut
Source link