Utkarsh small finance bank ipo open today on july 12 check price band issue size listing date and gmp – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
उत्कर्ष एसएफबी के शेयरों का अलॉटमेंट 19 जुलाई को होगा.
24 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ आज लॉन्च होगा. इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 20 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे. इस आईपीओ में 14 जुलाई तक आप पैसे लगा सकते हैं. उत्कर्ष एसएफबी आईपीओ का प्राइस बैंड 23-25 रुपये तय किया गया है. इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है.
आईपीओ लॉन्च होने से पहले उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 20 एंकर निवेशकों से 222.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 25 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 8.91 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी टियर- कैपिटल बेस बढ़ाने और इश्यू से जुड़े खर्चों से निपटने में करेगी.
लगाने होंगे कम से कम 15 हजार रुपये
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में मंगलवार को अपर प्राइस के हिसाब से 15 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. आईपीओ के लिए 600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं. रिटेल इनवेस्टर्स को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम यानी एक लॉट के लिए 15 हजार रुपये और अधिकतम 13 लॉट के लिए 1.95 लाख रुपये लगाने होंगे.
लिस्टिंग और अलॉटमेंट
उत्कर्ष एसएफबी के शेयरों का अलॉटमेंट 19 जुलाई को होगा. जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे 20 जुलाई को रिफंड होंगे. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट अकाउंट में शेयर 21 जुलाई को आएंगे. शेयरों के 24 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.
कैसी है बैंक की वित्तीय सेहत?
वित्त वर्ष 2020 में इसे 1.87 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष गिरकर 1.12 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके बाद वित्त वर्ष 2022 में यह गिरकर और नीचे 61.46 लाख रुपये पर आ गया. हालांकि पिछले वित्त वर्ष स्थिति सुधरी और इसे 2022-23 में 4.04 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ. बैंक का रेवेन्यू लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2020 में 14.06 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 17.06 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 20.34 करोड़ रुपये से बढ़कर इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 में 28.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक की सेवाएं मुख्य रूप से सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए हैं. मार्च 2023 के अंत तक बैंक के पास 35.9 लाख ग्राहक थे.
.
Tags: Bank, Business news in hindi, Earn money, IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 10:58 IST
Source link