स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI 1st Test: तीन तेज गेंदबाज जो विंडसर पार्क में ले सकते है सबसे ज्यादा विकेट | IND vs WI 1st Test: Three fast bowlers who can take most wickets at Windsor Park

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

भारत
और
वेस्टइंडीज
(India
vs
West
Indies)
के
बीच
आज
से
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023-25
के
अभियान
की
शुरुआत
होने
जा
रही
है।
भारत
अपने
अनुभवी
पेस
अटैक
के
साथ
इस
मुकाबले
में
नहीं
उतरा
है
तो
वेस्टइंडीज
की
टीम
के
पास
भी
एक्सपीरियंस
की
कमी
दिखाई
देती
है।

टीम
इंडिया
जसप्रीत
बुमराह
की
चोट
से
तो
जूझ
ही
रही
है,
साथ
ही
मोहम्मद
शमी
को
भी
रेस्ट
दिया
गया
है।
इसका
मतलब
यह
है
कि
युवाओं
के
पास
अपनी
प्रतिभा
को
दिखाने
का
भरपूर
मौका
है।
आइए
देखते
हैं
इस
मुकाबले
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
के
मामले
में
कौन
से
तीन
तेज
गेंदबाज
सबसे
ज्यादा
विकेट
ले
सकते
हैं।

 fast bowlers who can take most wickets at Windsor Park


1.
मोहम्मद
सिराज-

भारत
का
दाएं
हाथ
का
यह
गेंदबाज
अगली
पीढ़ी
का
बॉलर
है
और
उन्होंने
अपनी
अतिरिक्त
गति
के
साथ-साथ
सिम
पोजीशन
में
बदलाव
करके
बल्लेबाजों
को
तंग
किया
है।
उनकी
गेंद
अलग-अलग
उछाल
के
साथ
आती
हैं।
दोनों
और
स्विंग
कराने
की
क्षमता
रखते
हैं
और
उनसे
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दो
टेस्ट
मैचों
की
सीरीज
में
काफी
विकेट
निकालने
की
उम्मीद
है।


2.
जयदेव
उनादकट-

बाए
हाथ
का
ये
तेज
गेंदबाज
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
में
जगह
नहीं
बना
पाया
था
लेकिन
आज
के
मुकाबले
में
प्लेइंग
इलेवन
में
शामिल
हो
सकते
हैं।
जयदेव
डोमेस्टिक
क्रिकेट
में
जबरदस्त
फॉर्म
में
रहे
हैं
और
उन्होंने
दिखाया
है
कि
वे
इस
समय
अपने
पीक
पर
मौजूद
है।
वे
बिना
थके
किसी
वर्क
हॉर्स
की
तरह
गेंदबाज
के
मामले
में
सिराज
से
कम
नहीं
हैं।
साथ
ही
लेफ्ट
आर्म
बॉलिंग
उन्हें
भारतीय
टीम
में
एक
नई
विविधता
भी
देती
है।


यह
भी
पढ़ें-

IND
vs
WI:
चार
बल्लेबाज
जो
पहले
टेस्ट
में
छोड़
सकते
हैं
छाप,
वेस्टइंडीज
के
इस
युवा
से
है
सबको
उम्मीदें


3.
केमार
रोच-

रोच
वेस्टइंडीज
क्रिकेट
में
आधुनिक
दौर
के
सर्वश्रेष्ठ
तेज
गेंदबाज
है।
लंबे
समय
से
वेस्टइंडीज
क्रिकेट
की
सेवा
कर
रहे
की
केमार
की
मार
ने
घरेलू
टेस्ट
मैचों
में
21.92
की
औसत
से
विपक्षी
बल्लेबाजों
के
विकेट
लिए
हैं।
केमार
77
टेस्ट
मैचों
में
27.44
की
औसत
के
साथ
261
विकेट
ले
चुके
हैं।

English summary

IND vs WI 1st Test: Three fast bowlers who can take most wickets at Windsor Park


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!