कभी होटल में मारते थे पोछा, मेहनत से बदला मुकद्दर, 1 लाख से शुरू किया कारोबार, आज 2000 करोड़ कंपनी के मालिक

हाइलाइट्स
गुजरात के रहने वाले डॉ फारुक गुलाम पटेल ने केपी ग्रुप के फाउंडर हैं.
1994 में उन्होंने 1 लाख रुपये की पूंजी के साथ केपी ग्रुप की स्थापना की.
आज उनके बिजनेस और कंपनी की वैल्यू 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Success Story: दुनिया में हर सफल आदमी कई बार असफल हुआ. आज के दौलतमंद बिजनेसमैन ने किसी जमाने में बेहद गरीबी देखी. इस तरह के कई किस्से कामयाब उद्योगपति और शख्सियतों को लेकर सुनने को मिलते हैं. इन्हीं लोगों में से एक हैं केपी ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. फारुक गुलाम पटेल, जिनकी सक्सेस स्टोरी लाखों युवा उद्यमियों को प्रेरित करने वाली है.
गुजरात के रहने वाले फारुक गुलाम पटेल का शुरुआती जीवन गरीबी में गुजरा. उनके पिता बस कंडक्टर थे. इस वजह से परिवार का पालन-पोषण सही से नहीं हो पाता था. कुछ बड़ा करने की चाहत में फारुक गुलाम पटेल ने मुंबई की ओर रुख किया और यहीं से शुरू हुआ उनकी कामयाबी का सफर.
देश-विदेश घूमे फिर मिली कामयाबी
कुछ बड़ा करने की हसरत लिए डॉ. फारुक गुलाम पटेल गुजरात से मुंबई पहुंचे. शुरुआत में उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए. छोटी-सी सैलरी में ऑप्टिशियन के रूप में काम किया और फिर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट ट्रेड की पढ़ाई शुरू कर दी. इसके आगे की स्टडी के लिए वह 1990 में मैनमेड टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन में चले गए.
1991 में डॉ फारुक गुलाम पटेल इंग्लैंड पहुंचे. हालांकि, विदेश में भी उन्हें शुरुआती संघर्ष का सामना करना पड़ा और एक कैफे में काम करने लगे. देश से 2 साल दूर रहने के बाद वे 1993 में सूरत लौट आए. देश पहुंचकर जल्द ही उन्होंने एक कार्टिंग कंपनी शुरू की. लेकिन 1994 में उन्होंने 1 लाख रुपये की पूंजी के साथ केपी ग्रुप की स्थापना की.
1 लाख से शुरुआत आज 2000 करोड़ का कारोबार
डॉ. पटेल की राह में उस समय एक निर्णायक मोड़ आया, जब उन्होंने केपी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की. इस कंपनी ने 2001 में दूरसंचार क्षेत्र में काम करना शुरू किया. संचार के महत्व और कम्युनिकेशन टॉवर्स की बढ़ती आवश्यकता को समझने के बाद उन्होंने 16 भारतीय राज्यों में अपनी कंपनी को रणनीतिक रूप से विकसित करने का निर्णय लिया. इस बिजनेस में सफल होने के बाद उन्होंने रिन्युबल एनर्जी बाजार में प्रवेश किया.
उन्होंने 2008 में केपीआई ग्रीन एनर्जी की स्थापना करके सौर ऊर्जा उद्योग में एंट्री ली. फिर, 2010 में, उन्होंने पवन ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर देते हुए केपी एनर्जी की स्थापना की, जिससे उनके पोर्टफोलियो का काफी विस्तार हुआ. आज डॉ. फारुक गुलाम पटेल की कंपनी के पास 1500 एकड़ से अधिक भूमि, गुजरात का सबसे बड़ा निजी सौर पार्क और 2 गीगावॉट से अधिक हरित ऊर्जा का पोर्टफोलियो है. केपी समूह का पूरे भारत में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का कमर्शियल एंपायर है.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Indian startups, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 14:30 IST
Source link