नगरीय निकाय भाजपा पार्षदों का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

पांच सत्रों में सम्पन्न हुआ वर्ग
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज छतरपुर जिले के भाजपा पार्षदों का प्रशिक्षण वर्ग वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि आज प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ नेताओं द्वारा नव निर्वाचित पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम सत्र लोक व्यवहार मुख्य वक्ता सतानंद गौतम अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह द्वितीय सत्र में भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्य वक्ता विनोद तिवारी अध्यक्षता पूर्व विधायक उमेश शुक्ला तृतीय सत्र केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां एवं विकास मुख्य वक्ता अभय यादव अध्यक्षता प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव चतुर्थ सत्र सोशल मीडिया एवं मीडिया मुख्य वक्ता प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री एवं अंतिम सत्र भाजपा विचार कार्य पद्धति जय प्रकाश चतुर्वेदी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान मलखान सिंह ने की। प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के 112 पार्षद एवं 16 निर्दलीय पार्षद उपस्थित रहे।