Business idea know how to start lemon grass farming high demand farming option – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
लेमनग्रास में कई तरह के गुण पाए जाते हैं इसलिए इसकी डिमांड ज्यादा है.
मार्केट में लेमन ग्रास के तेल की कीमत 1500 रुपये प्रति लीटर तक होती है.
एक फसल से आप साल में 3 से 4 बार तक कटाई कर घास ले सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप खेती किसानी से जुड़े हुए हैं और ज्यादा कमाई के लिए कोई इनोवेशन करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार आईडिया लेकर आए हैं. दरअसल, मार्केट में ऐसी कई चीजों की भारी डिमांड रहती है, जिनका उत्पादन बहुत कम होता है. ऐसी ही एक फसल है- लेमनग्रास. अगर आप किसी नई फसल की खेती करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
मॉडर्न लाइफ स्टाइल की वजह से लेमनग्रास की डिमांड काफ़ी बढ़ने लगी है. इसके सेवन के कई फायदे हैं इसलिए लेमनग्रास की बिक्री भी ऊंचे दामों में होती है. आइए जानते हैं कि आप इसकी खेती कैसे शुरू कर सकते हैं.
कैसे करें खेती की शुरुआत?
अगर आप लेमनग्रास की खेती शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले खेत की मेड़ों को तैयार करना होगा. इसके बाद तैयार की गई मेड़ों में इस घास के बीजों को रोपा जाता है. इसकी अच्छी पैदावार के लिए 15 दिनों के अंदर इसे पानी दिया जाता है. घास में 30 दिनों तक पानी डाला जाता है जिससे इसकी पैदावार अच्छी होती है. इसके बाद आप इसकी कई बार कटाई कर सकते हैं. एक फसल से आप साल में तीन से चार बार तक कटाई कर घास ले सकते हैं.
लेमनग्रास का क्या उपयोग होता है?
लेमनग्रास में कई तरह के गुण पाए जाते हैं इसलिए इसकी डिमांड और कीमत दोनों ज्यादा होती हैं. इस घास से एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के बिज़नेस किए जा सकते हैं. आप इस घास को सीधे तौर पर भी बाज़ार में बेच कर पैसा कमा सकते हैं. वहीं इसका उपयोग सुखाकर चाय पत्ती में मिलाने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा लेमनग्रास का तेल बनाकर बेच सकते हैं.
कितनी होगी कमाई?
अगर आप लेमनग्रास की खेती करते हैं तो इससे आप एक साल में लाखों रुपये तक पैदावार कर सकते हैं. इसकी खेती एक साल में 3 बार तक की जा सकती है. बता दें कि मार्केट में लेमन ग्रास के तेल की कीमत 1500 रुपये प्रति लीटर तक होती है. अगर आप चाहें तो इस घास से चाय बना कर भी बेच सकते हैं. इस तरह आप हर साल लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : July 10, 2023, 20:19 IST
Source link