वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह का बड़ा बयान, भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी को दूर करने को कहा | Indian cricket team chances in 2023 World Cup Yuvraj Singh expresses concerns check details

Cricket
oi-Amit Kumar
India’s
chances
in
2023
World
Cup:
वर्ल्ड
कप
का
आगाज
होने
में
100
से
भी
कम
दिन
रह
गए
हैं।
भारत
में
इस
साल
वनडे
वर्ल्ड
कप
खेला
जाना
है।
लिहाजा
भारतीय
टीम
को
जीत
का
प्रबल
दावेदार
माना
जा
रहा
है।
भारत
ने
आखिरी
बार
साल
2011
के
दौरान
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
कप्तानी
में
भारत
में
वर्ळ्ड
कप
जीतने
में
कामयाबी
हासिल
की
थी।
मिडल
ऑर्डर
है
समस्या:
एक
समय
था
जब
भारतीय
टीम
के
मिडल
ऑर्डर
में
युवराज
सिंह,
सुरेश
रैना
और
महेंद्र
सिंह
धोनी
जैसे
धुरंधर
खेला
करते
थे।
लेकिन
पिछले
कुछ
सालों
से
भारतीय
टीम
मिडल
ऑर्डर
की
परेशानी
से
गुजर
रहा
है।
श्रेयस
अय्यर
ने
नंबर
चार
पर
काफी
समय
तक
बेहतर
प्रदर्शन
किया
है,
लेकिन
वह
अधिकतर
चोटिल
होने
के
कारण
टीम
से
बाहर
ही
रहे
हैं।

युवराज
सिंह
ने
कही
यह
बात:
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
युवराज
सिंह
ने
यूट्यूब
चैनल
क्रिकेट
बसु
पर
एक
फ्रीव्हीलिंग
चैट
में
भारतीय
टीम
के
मिडल
ऑर्डर
को
लेकर
अपनी
चिंता
जाहिर
की
है।
युवराज
के
मुताबिक
भारत
का
टॉप
ऑर्डर
ठीक
है
लेकिन
मिडल
ऑर्डर
को
व्यवस्थित
करने
की
जरूरत
है।
स्लॉट
4
और
5
बहुत
महत्वपूर्ण
हैं।
अगर
ऋषभ
पंत
आईपीएल
फ्रेंचाइजी
के
लिए
चौथे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
कर
रहे
हैं,
तो
उन्हें
भारत
के
लिए
भी
इस
पोजिशन
पर
खेलना
चाहिए।
केएल
राहुल
हो
सकते
हैं
बेहतर
विकल्प:
ऋषभ
पंत
भी
चोट
के
कारण
लंबे
समय
से
भारतीय
टीम
से
दूर
हैं।
वर्ल्ड
कप
तक
उनका
वापस
आना
मुश्किल
लग
रहा
है।
ऐसे
में
युवराज
सिंह
ने
केएल
राहुल
को
मौका
देने
की
बात
कही
है।
युवराज
ने
कहा
कि
चौथे
नंबर
का
बल्लेबाज
तेजतर्रार
रन
बनाने
वाला
नहीं
हो
सकता।
उसे
ऐसा
व्यक्ति
होना
चाहिए
जो
दबाव
झेल
सके।
केएल
राहुल
के
पास
हर
सिचुएशन
में
खेलने
का
अनुभव
है।
Ind
Vs
WI:
वेस्टइंडीज
की
पिचों
पर
इन
भारतीय
गेंदबाजों
का
जलवा,
अश्विन-बुमराह
ने
भी
बरपाया
है
कहर
भारतीय
टीम
ने
किया
निराश:
युवराज
के
मुताबिक
भारत
के
पास
जिस
तरह
के
खिलाड़ी
हैं,
बड़े
इवेंट्स
में
टीम
उस
तरह
का
प्रदर्शन
नहीं
दिखा
पा
रही
है।
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
पिछले
दस
वर्षों
के
उतार-चढ़ाव
भरा
रहा
है।
इस
दौरान
भारतीय
टीम
ने
एक
भी
आईसीसी
ट्रॉफी
जीतने
में
सफल
नहीं
रही
है।
युवराज
ने
उम्मीद
जताई
कि
भारत
वर्ल्ड
कप
में
बेहतर
प्रदर्शन
करेगा।
English summary
Indian cricket team chances in 2023 World Cup Yuvraj Singh expresses concerns check details
Source link