स्पोर्ट्स/फिल्मी

लखनऊ सुपर जायंट्स को मिलेगा नया कोच, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम सबसे आगे | Justin langer likely to be the new coach of lucknow super giants report

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Justin
Langer
:
अगर
सब
कुछ
ठीक
रहता
है
तो
आईपीएल
के
अगले
सीजन
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
एक
नया
कोच
मिल
सकता
है।
लखनऊ
का
नया
कोच
बनने
की
दौड़
में
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
दिग्गज
जस्टिन
लैंगर
को
माना
जा
रहा
है।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
इस
मामले
में
बातचीत
चल
रही
है।

क्रिकबज
के
अनुसार
इस
बातचीत
के
बारे
में
फ़िलहाल
लखनऊ
और
लैंगर
दोनों
की
तरफ
से
ही
कोई
रिएक्शन
नहीं
आया
है।
आईपीएल
के
सूत्रों
के
अनुसार
लैंगर
के
साथ
फ्रेंचाइजी
ने
कई
राउंड
की
बातचीत
की
है।
लैंगर
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
को
भी
कोचिंग
दे
चुके
हैं
और
साल
2021
मर
टी20
वर्ल्ड
कप
भी
जितवा
चुके
हैं।

lucknow super giants

फ्रेंचाइजी
ने
फ़िलहाल
कोचिंग
विभाग
में
बदलाव
की
बात
स्वीकार
नहीं
की
है।
पूर्व
ऑस्ट्रलियाई
खिलाड़ी
लैंगर
की
तरफ
से
भी
ऐसा
कोई
बयान
नहीं
आया
है।
अगर
चीजें
ठीक
रहेंगी
तो
लैंगर
लखनऊ
में
एंडी
फ्लावर
की
जगह
ले
सकते
हैं।
एंडी
का
दो
वर्षीय
अनुबंध
इस
साल
समाप्त
हो
गया।

हरभजन खुलकर रोहित शर्मा के समर्थन में आये, आलोचना करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाबहरभजन
खुलकर
रोहित
शर्मा
के
समर्थन
में
आये,
आलोचना
करने
वालों
को
दिया
मुंहतोड़
जवाब

मुख्य
कोच
को
लेकर
इस
तरह
की
खबरें
आई
हैं
लेकिन
अन्य
कोचों
में
बदलाव
की
गुंजाइश
नहीं
है।
मोर्ने
मोर्कल,
जोंटी
रोड्स
और
विजय
दहिया
क्रमशः
गेंदबाजी,
फील्डिंग
और
सहायक
कोच
की
भूमिका
निभाते
रहेंगे।
गौतम
गंभीर
इस
टीम
में
मेंटर
की
भूमिका
में
हैं।

एंडी
फ्लावर
की
कोचिंग
में
केएल
राहुल
की
कप्तानी
वाली
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
का
प्रदर्शन
अच्छा
रहा
है।
अब
तक
खेले
गए
दोनों
सीजन
में
लखनऊ
ने
प्लेऑफ़
तक
का
सफर
तय
किया
है।
हालांकि
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
फाइनल
में
पहुंचने
का
इंतजार
अब
भी
है।

इस
साल
आईपीएल
में
अच्छा
प्रदर्शन
करने
में
विफल
रही
टीमों
में
भी
बदलाव
देखने
को
मिल
सकते
हैं।
उनके
कोच
भी
बदले
जा
सकते
हैं।
केकेआर
मौजूदा
सेटअप
के
साथ
आगे
जा
सकती
है।
केकेआर
इस
साल
सातवें
स्थान
पर
रही
थीं।
दिल्ली
और
हैदराबाद
का
प्रदर्शन
खराब
रहा
था।

English summary

Justin langer likely to be the new coach of lucknow super giants report


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!