सुनील गावस्कर का बड़ा खुलासा, अब भी वह एक चीज याद आते ही रोने लगते हैं | sunil gavaskar reveals the best moment of his career

Cricket
oi-Naveen Sharma
Sunil
Gavaskar
on
his
best
moment:
पूर्व
दिग्गज
भारतीय
खिलाड़ी
सुनील
गावस्कर
आज
अपना
74वां
जन्मदिन
मना
रहे
हैं।
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
सबसे
पहले
10
हजार
टेस्ट
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ी
सुनील
गावस्कर
हैं।
अन्य
बल्लेबाजों
ने
बाद
में
इस
आंकड़े
को
हासिल
किये।
गावस्कर
ने
करियर
के
बेस्ट
पल
के
बरे
में
बताया
है।
गावस्कर
ने
करियर
के
सबसे
ज्यादा
अहम
पल
के
बारे
में
पूछा
गया
तो
उन्होंने
इसके
बारे
में
खुलकर
बताया।
उन्होंने
कहा
कि
कपिल
देव
ने
जब
1983
वर्ल्ड
कप
जीतकर
ट्रॉफी
उठाई
थी,
वह
सबसे
अहम
पल
था।
स्टार
स्पोर्ट्स
पर
बातचीत
में
सुनील
गावस्कर
ने
यह
बयान
दिया।

प्रमुख
टी10
लीग
का
शेड्यूल
हुआ
घोषित,
वर्ल्ड
के
दिग्गज
खिलाड़ियों
के
बीच
होगी
जंग
स्टार
स्पोर्ट्स
पर
बातचीत
करते
हुए
गावस्कर
ने
कहा
कि
वर्ल्ड
कप
वाले
पल
से
ज्यादा
खास
पल
मेरे
करियर
में
कभी
नहीं
रहा।
उन्होंने
कहा
कि
अब
भी
मैं
उस
पल
के
बारे
में
सोचता
हूं
तो
आंसू
आ
जाते
हैं
क्योंकि
मैंने
वह
ख़ुशी
अनुभव
की
थी।
कपिल
देव
की
कप्तानी
में
जब
टीम
इंडिया
ने
वर्ल्ड
कप
जीता
था,
इतने
सालों
बाद
भी
जब
मैं
उसके
बारे
में
सोचता
हूं
तो
आँखें
नम
हो
जाती
हैं।
सुनील
गावस्कर
ने
यह
भी
कहा
कि
क्रिकेट
में
आप
कुछ
भी
करते
हैं
लेकिन
जब
आप
अपने
देश
के
लिए
इतनी
बड़ी
उपलब्धि
हासिल
करते
हैं,
तो
उस
ख़ुशी
को
आप
माप
नहीं
सकते।
मेरे
लिए
सबसे
अहम
मूमेंट
1983
का
वर्ल्ड
कप
जीतना
है।
गौरतलब
है
कि
सुनील
गावस्कर
ने
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
अपने
नाम
के
झण्डे
गाड़ने
के
बाद
कॉमेंट्री
की
दुनिया
में
भी
नाम
कमाया।
वह
अब
भी
सक्रिय
कॉमेंटेटर
हैं
और
अपनी
बात
भी
काफी
बेबाकी
से
रखते
हैं।
कई
बार
उनको
मस्ती-मज़ाक
करते
हुए
भी
देखा
जाता
है।
Happy
birthday
to
my
batting
idol,
the
man
we
all
wanted
to
bat
like
while
growing
up.
Happy
birthday,
Gavaskar
sir!
pic.twitter.com/LdfmPy2w0S—
Sachin
Tendulkar
(@sachin_rt)
July
10,
2023
सुनील
गावस्कर
को
क्रिकेट
जगत
के
कई
दिग्गजों
ने
जन्मदिन
की
बधाई
दी
है।
पूर्व
लिटिल
मास्टर
सचिन
तेंदुलकर
ने
भी
उनको
जन्मदिन
की
शुभकामनाएं
दी
हैं।
तेंदुलकर
ने
कहा
कि
मेरे
आदर्श
और
उस
इंसान
को
जन्मदिन
की
बधाई,
हम
जब
बड़े
हो
रहे
थे
तो
उनकी
तरह
बैटिंग
करना
चाहते
थे।
English summary
sunil gavaskar reveals the best moment of his career