स्पोर्ट्स/फिल्मी

David Warner: क्या डेविड वॉर्नर ने कर दिया है संन्यास का ऐलान? वाइफ के क्रिप्टिक पोस्ट से फैंस में मची खलबली | David Warner To Retire From Tests? Wife Candice’s Cryptic Insta Post Suggests So

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


England
vs
Australia
3rd
Test:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
खेली
जा
रही
है,
जहां
डेविड
वॉर्नर
(David
Warner)
को
लगातार
खराब
फॉर्म
से
गुजरना
पड़
रहा
है।
सीरीज
में
अब
तक
तीन
मैच
खेले
जा
चुके
हैं,
लेकिन
स्टार
बल्लेबाज
कुछ
खास
परफॉर्म
नहीं
कर
पाए
हैं।

ऐसे
में
लंबे
फॉर्मेट
में
उनका
करियर
सवालों
के
घेरे
में

गया
है।
इस
बीच
तीसरे
टेस्ट
मैच
के
बाद
वॉर्नर
की
वाइफ
की
सोशल
मीडिया
पोस्ट
ने
फैंस
को
आश्चर्य
में
डाल
दिया
है।

David Warner


एशेज
सीरीज
में
डेविड
वार्नर
कर
रहे
संघर्ष

दरअसल,
डेविड
वार्नर
एशेज
सीरीज
के
पहले
तीन
टेस्ट
मैचों
में
लगातार
संघर्ष
करते
नजर
आए
हैं।
ऐसे
में
अब
टीम
में
उनकी
जगह
पर
भी
सवाल
उठने
लगे।
तीसरे
टेस्ट
के
बाद
वार्नर
की
पत्नी
कैंडिस
ने
इंस्टाग्राम
पर
एक
क्रिप्टिक
पोस्ट
शेयर
की,
जिसमें
सुझाव
दिया
गया
कि
खेल
के
सबसे
लंबे
फार्मेट
में
उनके
पति
का
करियर
पहले
ही
समाप्त
हो
चुका
है।


डेविड
वार्नर
की
पत्नी
ने
की
क्रिप्टिक
पोस्ट

हालांकि
वार्नर
ने
खुद
यह
नहीं
बताया
है
कि
क्या
वह
एशेज
सीरीज
के
बाद
अपने
टेस्ट
करियर
को
अलविदा
कहने
की
योजना
बना
रहे
हैं,
लेकिन
उनकी
पत्नी
की
पोस्ट
निश्चित
रूप
से
इस
ओर
इशारा
करती
है।
कैंडिस
ने
पूरे
वार्नर
परिवार
की
तस्वीर
शेयर
करते
हुए
इंस्टा
पर
लिखा,
‘टेस्ट
क्रिकेट
के
साथ
हमारे
दौरे
के
एक
युग
का
अंत,
यह
मजेदार
रहा।
हमेशा
के
लिए
आपके
सबसे
बड़े
समर्थक
और
आपका
गर्ल
गैंग।
लव
यू।’

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया बना 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में भाग लेने वाले क्रिकेटर्स का पहला देश, जानें दूसरे नंबर पर कौन?ये
भी
पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया
बना
100
से
ज्यादा
टेस्ट
मैचों
में
भाग
लेने
वाले
क्रिकेटर्स
का
पहला
देश,
जानें
दूसरे
नंबर
पर
कौन?

वहीं
दूसरी
ओर
लीड्स
में
तीसरे
टेस्ट
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
के
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
टीम
में
वार्नर
की
जगह
पक्की
करने
से
इनकार
कर
दिया।
मैच
के
बाद
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
कमिंस
ने
माना
भी
कि
मैनचेस्टर
टेस्ट
के
लिए
कैमरन
ग्रीन
की
वापसी
संभव
है।

English summary

David Warner To Retire From Tests? Wife Candice’s Cryptic Insta Post Suggests So


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!