2500 मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान व दी अनूठी सौगात: शिक्षा की अलख जलाने का पुनीत कार्य कर रहा है श्री कृष्णा विश्वविद्यालय – डॉ मनीष वर्मा

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर और आर्यावर्त विश्विद्यालय भोपाल निर्धन व असहाय विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे- कुलाधिपति, डॉ ब्रजेन्द्र सिंह गौतम
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ मनीष वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कुलाधिपति डॉ ब्रजेन्द्र सिंह गौतम ने 2500 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
महाराजपुर क्षेत्र के सभी निजी व शासकीय स्कूलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर 25000 रुपये और 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 20000 रुपये की छूट।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरुस्कार व उनके उत्साहवर्धन हेतु मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित कर गांव गांव में शिक्षा की अलख जलाने का पुनीत कार्य कर रहा है श्री कृष्णा विश्वविद्यालय – डॉ मनीष वर्मा।

महाराजपुर। नगर के शा. नेहरू उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय के अटल सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव काल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकल पंजीयन अनुपात को बढ़ाने व ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मनित करने के साथ साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ ब्रजेन्द्रसिंह गौतम द्वारा विकास खंड के अंतर्गत 10वी और 12वी कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान हेतु भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ मनीष वर्मा, विशिष्ट अतिथि ज़िला शिक्षा अधिकारी एम के कोटार्य, यू सी पटेरिया प्राचार्य शासकीय नेहरू उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर, सहित ज़िले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विकासखंड अंतर्गत नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों के लगभग 2500 छात्र छात्राओं के अलावा उनके माता पिता, गणमान्य नागरिक शिक्षक शिक्षकाओं सहित जिले के पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए । इस दौरान छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन से किया गया। उसके उपरांत डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह गौतम व चैयरमेन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने माल्यार्पण कर समस्त अतिथियों का स्वागत किया।

छात्र छात्राओं का सम्मान करते हुए ब्रजेन्द्र सिंह गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा का सम्मान न केवल विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है वरन आपको और बड़े लक्ष्य को हासिल करने का हौसला प्रदान करता है। जब होनहार विद्यार्थी को सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है तो अनेकों विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है वे नई उम्मीदों से भर जाते है। आगे उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान का आज दूसरा चरण महाराजपुर में सम्पन्न हो रहा है। इससे पूर्व नौगांव में प्रथम चरण के सम्मान समारोह में 1300 विद्यार्थियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया था ।
उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 60℅ और उससे अधिक अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र दिखाने पर परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर आपको 20000 रुपये व 25,000 रुपये की छूट दी जायेगी उन विद्यार्थियों को दी जाएगी जिन्होंने महाराजपुर के किसी भी विद्यालय में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कोरोना काल की त्रासदी या अन्य कारणो से अनाथ छात्र छात्राओं के पढ़ाई का खर्च उठाने का लिया संकल्प।
छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन एव उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कुलाधिपति ब्रजेन्द्र सिंह गौतम के द्वारा घोषणा की गई कि यदि कोई छात्र /छात्रायें दुर्भाग्यवश कोरोनाकाल की भीषण त्रासदी या किसी अन्य कारणों से अनाथ हो चुके हैं और शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो गए हैं तो उनकी शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूँ। उन्होंने कहा कि शिक्षा सर्वोपरि है । सभी बच्चे मेहनत कर पढ़ाई पर ध्यान दे क्योंकि आप सभी हमारे देश का भविष्य है । महाराजपुर में पहली बार इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी व अभिवावक अत्यंत उत्साहित थे। कुलाधिपति डॉ ब्रजेन्द्र गौतम के उद्बोधन के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा । महाराजपुर क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों व गुरुजनों ने डॉ ब्रजेन्द्र सिंह गौतम की मुक्तकंठ से सराहना की ।

कार्याक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मनीष वर्मा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग ने सम्मिलित होकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि परिवार, समाज,प्रदेश व देश के ऊंचे पायदान पर ले जाने में शिक्षा की महती भूमिका होती है। क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही एक मजबूत और सशक्त समाज का निर्माण करता है । डॉ वर्मा ने कहा कि वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम में छतरपुर जिले ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। विज्ञान संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान लाने वाला छात्र भी छतरपुर से है व मेरिट सूची में आने वाले छात्रों की संख्या भी छतरपुर जिले से सर्वाधिक है इस उपलब्धि के लिए मैं शिक्षको व छात्रों को बधाई देता हॅू । डॉ वर्मा ने मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ से विद्यार्थियों व अभिभावकों को अवगत कराया तथा जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्हें शासन द्वारा स्कूटी व लेपटॉप प्रदान किये गए हैं उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की । उन्होंने मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को स्थापित करने के लिए गौतम बन्धुओ को बधाई देते हुए कहा कि अब आपको उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए बड़े महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने ही जिले में कम खर्च पर गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण कर सकते है और अपना एक मुकाम हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एम के कोटार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपका यह सम्मान आपके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम है।आप सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की आवश्यकता है जिससे कि परिवार, समाज और गुरुजनों का मान सम्मान बड़े। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह गौतम और डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम के द्वारा जो यह सम्मान दिया जा रहा है निश्चित ही इससे छात्रों का उत्साहवर्धन होगा तथा विद्यार्थी और अधिक पढाई करेंगें जो छात्र अभी 10 वी 12 वी की पढाई कर रहे है वो भी इस सम्मान समारोह से प्रेरणा लेकर और अधिक मेहनत करेंगें तथा जिले को बेहतर परीक्षा परिणाम दे सकेंगें। मेधावी छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाना अत्यंत सराहनीय है। दोनों भाई शिक्षाविद के साथ साथ श्रेष्ठ समाजसेवी है । इस सफल आयोजन के लिए कृष्णा विश्विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
विश्वविद्यालय के चैयरमेन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम देख रहे है कि आज यहाँ आए हुए सभी विद्यार्थियों में स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक उनके चेहरों में साफ साफ दिखाई दे रही है। ये विद्यार्थी ही हमारे देश के भविष्य है, इनका सम्मान करके हम भारत के आने वाले कल का स्वागत कर रहे है। विदित हो कि यह मेधावी छात्र सम्मान समारोह का दितीय चरण है। प्रथम चरण दिनांक 24 जून को नौगॉव में आयोजित किया गया था। इस प्रकार के सम्मान समारोह से निश्चित ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सकल पंजीयन अनुपात में वृद्धि तो होगी ही साथ ही श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के प्राध्याापको द्वारा की गई छात्रों की काउंसिलिग के माध्यनम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को नई दिशा प्राप्त होगी ।
2500 मेधावी छात्र छात्राओं के साथ लगभग 285 शासकीय व अशासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान।
श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ ब्रजेन्द्र सिंह गौतम द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए की गई सराहनीय पहल से जहां छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ा है तो वही अपने बच्चों को सम्मान पाकर देख माता पिता ने भी खुशी जाहिर की है । शनिवार की सुवह से शासकीय विद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं पहुँचे जहां श्रीकृष्णा यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा 10वी एवं 12वी के छात्र छात्राओं की अंक सूची व आधार कार्ड के माध्यम से लगभग 2600 रजिस्ट्रेशन किए गए तद्पश्चात छात्र छात्राओं को बारी बारी से बुलाकर लगभग 2500 छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही छात्रों के भविष्य का निर्माण करने वाले महाराजपुर क्षेत्र के लगभग 285 शासकीय/अशासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाते ही छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी की मुस्कान झलकती रही ।
कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्रमणी त्रिपाठी, एम के शर्मा, प्रदीप चौरसिया, हुकुमचंद चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, दिनेश चौरसिया, ब्रजेन्द्र चौरसिया, इंद्रपाल, नीलम बुंदेला, महादेव खटीक, आर के चतुर्वेदी, जयनारायण चौरसिया और साधना तिवारी जी सहित हजारो की संख्या, में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रणति चतुर्वेदी व माधव पाठक ने किया तथा आभार श्री शिवेन्द्र सिंह परमार ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।