अजब गजब

ये हैं रईसों का सबसे फेवरेट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, पैसे से बनाते हैं और पैसा, कमाई पर नहीं लगता कोई टैक्स

हाइलाइट्स

टैक्स फ्री बॉन्ड्स पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है और कोई टैक्स भी नहीं लगता.
इन्हें सरकार की तरफ से जारी किया जाता है इसलिए निवेश के लिए सुरक्षित है.
टैक्स फ्री बॉन्ड्स रईस लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर निवेश ऑप्शन है.

नई दिल्ली. जब भी कोई निवेशक कहीं पैसे लगाता है तो उसकी सबसे पहली कोशिश यह होती है कि उसे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले और उस पर कम से कम टैक्स देना पड़े. हालांकि, इसके लिए निवेशकों के पास ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें टैक्स फ्री बॉन्ड्स भी शामिल है. आप भी लिस्टेड टैक्स फ्री बॉन्डस में निवेश करके शानदार ब्याज के साथ-साथ टैक्स फ्री इनकम का फायदा उठा सकते हैं.

टैक्स फ्री बॉन्ड्स रईस लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर निवेश ऑप्शन है. इसका उपयोग वे पैसे से और पैसा कमाने के लिए करते हैं. यह उन लोगों के लिए टैक्स बचाने का एक जरिया बन सकता है जो हाई टैक्स ब्रैकेट में आते है. आइए जानते हैं कि आप इन बॉन्ड्स में कैसे निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: ₹14 के शेयर से निवेशक हो गए मालामाल, 1 लाख के बन गए 93 लाख, क्या आपके पास है?

टैक्स फ्री बॉन्डस में निवेश के फायदे
टैक्स फ्री बॉन्डस में निवेश करने के कई फायदे हैं. अगर आप 20-30 फीसदी के टैक्स ब्रैकेट में आते हैं तो आपके बैंक डिपॉजिट्स से सालाना 50 हजार रुपये का ब्याज कमाने पर आपको करीब 15 हजार रुपये टैक्स के रूप में चुकाने पड़ते हैं. इससे आपका रिटर्न कम होकर करीब 35 हजार रुपये हो जाएगा. वहीं अगर आप बैंक डिपॉजिट की बजाय यही पैसा टैक्स फ्री बॉन्ड्स में निवेश करते हैं तो इससे मिलने वाला पूरा रिटर्न सिर्फ आपका ही होता है. क्योंकि इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है.

निवेश में कितना है जोखिम?
आपको बता दें कि टैक्स फ्री बॉन्ड्स सरकार की तरफ से जारी किए जाते हैं. इसलिए निवेश के लिए यह बॉन्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ऐसे में आप इसमें पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल सकते हैं, क्योंकि इनमें आपको ब्याज भी ज्यादा मिलता है और उस पर टैक्स भी नहीं लगता है. हालांकि, टैक्स फ्री बॉन्डस के अलावा भी अच्छा रिटर्न हासिल करने के कई और ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिनकी कमाई पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है.

इन बॉन्ड्स में मिलता है ज्यादा रिटर्न
अगर हम टैक्स फ्री बॉन्ड्स में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले बॉन्ड्स की बात करें तो HUDCO N2 Series में आपको 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है. जिसका भुगतान हर साल मार्च में होता है. HUDCO N5 Series पर आपको 7.51 फीसदी ब्याज मिलता है, जिसका भुगतान हर साल फरवरी में होता है. इसी तरह IRFC N9 Series पर 8.48 फीसदी और IRFC NA series पर 8.65 फीसदी का ब्याज मिलता है. वहीं RECN6 Series पर आपको 8.46 फीसदी और RECNF Series पर 8.88 फीसदी का ब्याज देखने को मिलता है. इसके अलावा NHAI N6 Series पर भी आपको 8.75 फीसदी का ब्याज मिलता है.

Tags: Business news in hindi, Earn money, Investment and return, Investment tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!