स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘भगवान के पास मेरे लिए…,’ टीम इंडिया से बाहर होने पर स्टार क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात | west indies vs india god has a bigger plan for me Jitesh Sharma on west indies tour

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


India
Tour
Of
West
Indies:

भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
दो
टेस्ट,
तीन
वनडे
और
पांच
मैचों
की
टी20
सीरीज
खेली
जाएगी।
टीम
इंडिया
दौरे
की
शुरुआत
टेस्ट
मैच
से
करेगी,
जिसका
पहला
मैच
12
जुलाई
से
खेला
जाएगा।
तीनों
फॉर्मेट
के
लिए
भारतीय
क्रिकेट
टीम
में
कुछ
युवा
खिलाड़ियों
को
मौका
मिला
है,
लेकिन
जितेश
शर्मा
को
बाहर
कर
दिया
गया,
जो
पिछली
दो
सीरीजों
में
टीम
का
हिस्सा
थे।

जितेश
शर्मा
का
पहला
रिएक्शन
आया
सामने
दरअसल,
टी20
टीम
से
बाहर
होने
के
बाद
जितेश
शर्मा
का
पहला
रिएक्शन
सामने
आया
है।
जितेश
के
प्रदर्शन
की
बात
करें
तो
उन्होंने
आईपीएल
2023
में
पंजाब
किंग्स
के
लिए
दमदार
प्रदर्शन
किया
था।
वेस्टइंडीज
दौरे
से
पहले
टीम
इंडिया
में
ऋषभ
पंत
के
बाहर
होने
के
कारण
उनकी
जगह
जितेश
का
नाम
चर्चा
में
था।
हालांकि,
चयन
समिति
ने
विकल्प
के
रूप
में
ईशान
किशन
और
संजू
सैमसन
को
चुना।

indian cricket team


न्यूजीलैंड
और
श्रीलंका
के
खिलाफ
टीम
में
मिली
थी
जगह
उन्होंने
क्रिकेट
डॉट
कॉम
के
साथ
बातचीत
के
दौरान
बताया
कि,
‘भगवान
के
पास
मेरे
लिए
कोई
बड़ी
योजना
है।’
दरअसल,
जितेश
शर्मा
को
न्यूजीलैंड
और
श्रीलंका
के
खिलाफ
टी20
सीरीज
के
लिए
चुना
गया
था,
लेकिन
वे
अब
टीम
का
हिस्सा
नहीं
हैं।


ये
भी
पढ़ें-
West
Indies
के
खिलाफ
3
विकेट
लेते
ही
रवींद्र
जडेजा
रच
देंगे
नया
कीर्तिमान,
टूट
जाएगा
कपिल
देव
का
रिकॉर्ड


मुख्य
कोच
राहुल
द्रविड़
को
लेकर
दी
बड़ी
प्रतिक्रिया
उन्होंने
टीम
के
मुख्य
कोच
राहुल
द्रविड़
से
क्या
सीखा,
इसके
बारे
में
भी
खुलकर
बात
की।
जितेश
ने
कहा
कि,
राहुल
द्रविड़
सर
ने
मुझसे
कहा
कि
तुम
बहुत
अच्छा
कर
रहे
हो
और
हम
ऐसे
खिलाड़ियों
की
तलाश
कर
रहे
हैं।
जब
मैंने
उनसे
कहा
कि
मैं
बड़े
रन
बनाना
चाहता
हूं,
तो
उन्होंने
मुझसे
कहा
कि
आप
किस
स्थिति
में
खेलते
हैं,
रन
मायने
नहीं
रखते,
प्रभाव
मायने
रखता
है।
जितना
अधिक
आप
जीत
में
योगदान
देंगे,
वह
टीम
के
लिए
महत्वपूर्ण
होगा।’

English summary

west indies vs india god has a bigger plan for me Jitesh Sharma on west indies tour


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!