स्कैम 1992 वाले डायरेक्टर कहां लगाते हैं पैसा, फिल्में छोड़िए, अपने इस शौक को भी बना दिया कमाई का जरिया

हाइलाइट्स
हंसल मेहता को डेट फंड पसंद हैं.
वह घड़ियों में भी निवेश करते हैं.
उनका पैसा अमेरिकी ईटीएफ मार्केट में भी है.
नई दिल्ली. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने क्रिटिकली अक्लेम्ड हंसल मेहता का नाम जरूर सुना होगा. अगर आप कभी-कभार ही फिल्में या सीरीज देखते हैं तो भी आपने स्कैम 1992 का नाम तो सुना ही होगा. जिन लोगों ने नहीं सुना उन्हें बता दें कि यह स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज थी. इसका निर्देशन हंसल मेहता ने ही किया था. हंसल मेहता जाने माने निर्माता-निर्देशक हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उनकी निवेश में भी दिलचस्पी है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपना पैसा कहां लगाते हैं.
हंसल मेहता ने बताया कि वह अपने निवेश को लेकर काफी सुरक्षात्मक रहते हैं. वह बहुत रिस्क नहीं लेते हैं और डेट फंड (Debt Fund) में निवेश करते हैं. मेहता ने कहा कि उनकी पत्नी निवेश के कामों में काफी अच्छी हैं. मेहता के अनुसार, बच्चों के भविष्य व अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोगों को किसी सुरक्षित फंड में ही निवेश करना चाहिए.
पैसा डूब गया तो भी कोई बात नहीं
हंसल मेहता ने कहा है कि अगर उनका पैसा डूब भी जाता है तो उन्हें कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने निवेश विकल्पों में केवल इतना ही पैसा लगाया है कि जिसके डूबने से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पडे़गा. बकौल हंसल मेहता, उन्होंने इतना पैसा गंवा दिया है कि अब उन्हें पैसा डूबने का डर भी नहीं लगता है. डेट फंड के अलावा भी हंसल मेहता ने कुछ जगहों पर पैसा लगाया हुआ है. उन्होंने अमेरिकी मार्केट्स में ETFs में पैसा लगाया हुआ है. उनका कुछ पैसा कुछ पैसा वेंचर कैपिटल फंड्स और रिस्क वाले एसेट्स में भी है.
अपने शौक को निवेश का विकल्प बनाया
हंसल बताते हैं कि उन्हें ट्रैवलिंग और लग्जरी घड़ियों का शौक है. उन्होंने कहा कि वह वे घड़ियों में काफी निवेश करते हैं. उन्होंने कई लग्जरी घड़ियां खरीद रखी हैं. इनकी मार्केट वैल्यू अब पहले से ज्यादा हो गई है. उन्होंने बताया की इसी शौक के कारण वह वॉच मार्केट को थोड़ा समझने लगे हैं. उन्होंने बताया कि उनका मनी मैनेजमेंट पहले बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह पैसों को लेकर केयरफुल हो गए हैं. हसंल मेहता ने कहा है कि वह बेफिजुल खर्च नहीं करते हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Investment and return, Investment tips
FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 12:12 IST
Source link