स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023 Live: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, मार्श को मिला विकेट | Ashes series 2023 England vs Australia 3rd test match live score and updates in hindi of day 4

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News

Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज सीरीज को यहीं समाप्त करने का सुनहरा मौका ऑस्ट्रेलिया के पास है। इसके लिए उनको इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ी आउट करने होंगे। इंग्लैंड को 224 रन और चाहिए। तीसरे दिन स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन था। दोनों टीमों के लिए आज का दिन अहम है।

दो मैचों में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया पहले ही बढ़त हासिल कर चुकी है। इस मैच में जीत हासिल करने पर इंग्लैंड के लिए सीरीज में कुछ नहीं बचेगा। इंग्लिश टीम को 251 का लक्ष्य मिला है। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किस रणनीति से गेंदबाजी करेगी।

england vs australia

मोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला खुलासा, धोनी को नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को बताया बेस्टमोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला खुलासा, धोनी को नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को बताया बेस्ट

चौथे दिन का लाइव अपडेट यहां जानें, पेज रिफ्रेश करते रहिये

Newest First Oldest First

क्रॉली आउट

मिचेल मार्श ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया, इस बार जमकर खेल रहे क्रॉली 44 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, स्कोर 94/3

जैक क्रॉली ने बैटिंग का जिम्मा संभाला है, वह 40 पर खेल रहे हैं, जो रूट 7 पर हैं और स्कोर 2 विकेट पर 82 रन

स्टार्क को दूसरी सफलता

मोईन अली को भेजने का कोई फायदा नहीं हुआ, स्टार्क ने उनको 5 पर चलता किया, इंग्लैंड 60/2

जैक क्रॉली समझदारी से खेलने का प्रयास कर रहे हैं, वह कमजोर गेंदों का इंतजार कर रहे है, इंग्लैंड 58/1

इंग्लैंड ने रणनीति में बदलाव कर ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया है, मोईन अली को बैटिंग के लिए भेजा है।

ऑस्ट्रेलिया को सफलता

इस बार ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिल गई और स्टार्क ने विकेट झटका, उन्होंने बेन डकेट को 23 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को विकेट की तलाश है, इंग्लैंड का स्कोर 40 रन तक पहुंच गया है

खेल शुरू हो गया है और इंग्लैंड के स्कोर में कुछ रन भी जुड़े हैं, अभी स्कोर 34/0

अंतिम सेशन के बीस मिनट के लिए इंग्लैंड को बैटिंग करने का मौका मिला था, इसमें ओपनरों ने विकेट नहीं गंवाया और स्कोर 27 रन था। बेन डकेट 18 और जैक क्रॉली 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

हेडिंग्ले में जमकर बारिश हुई थी। दो सेशन का खेल धुल गया था। अंतिम सेशन में मुकाबला शुरू हुआ था और आधे घंटे का खेल ज्यादा हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान सिमट गई थी।

English summary

Ashes series 2023 England vs Australia 3rd test match live score and updates in hindi of day 4


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!