West Indies के खिलाफ 3 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा रच देंगे नया कीर्तिमान, टूट जाएगा कपिल देव का रिकॉर्ड | ravindra jadeja will have a big record after taking three wickets against West Indies

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
tour
of
West
Indies:
टीम
इंडिया
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
12
जुलाई
से
शुरू
होने
वाली
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
पहले
मैच
के
लिए
डोमिनिका
पहुंच
गई
है।
टेस्ट
के
बाद
27
जुलाई
से
तीन
मैच
की
वनडे
सीरीज
की
शुरुआत
होगी।
इस
दौरान
भारतीय
ऑलराउंडर
रवींद्र
जडेजा
(Ravindra
Jadeja)
अपने
नाम
एक
बड़ा
रिकॉर्ड
कर
सकते
हैं,
इसके
लिए
उन्हें
मात्र
3
विकेट
की
जरूरत
है।
दरअसल,
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
वनडे
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
खिलाड़ियों
की
लिस्ट
में
टॉप
पर
कपिल
देव
का
नाम
है।
उन्होंने
42
मैचों
में
43
विकेट
चटकाए
हैं।
इस
लिस्ट
में
तीसरे
स्थान
पर
टीम
इंडिया
के
ऑलराउंडर
रवींद्र
जडेजा
का
नाम
है,
जिन्होंने
29
मैचों
में
41
विकेट
अपने
नाम
किए
हैं।

रवींद्र
जडेजा
के
पास
नया
कार्तिमान
रचने
का
मौका
फिलहाल,
जडेजा
ने
दूसरे
स्थान
पर
विराजमान
अनिल
कुंबले
की
इस
रिकॉर्ड
में
बराबरी
कर
ली
है।
कुबंले
के
नाम
26
मैचों
में
41
विकेट
हैं।
इसके
अलावा
मोहम्मद
शमी
ने
18
मुकाबलों
में
37
विकेट
लिए
हैं।
ऐसे
में
अब
वेस्टइंडीज
दौरा
जडेजा
को
इस
लिस्ट
में
टॉप
पर
पहुंचाने
का
एक
बड़ा
अवसर
लेकर
आया
है।
टीम
इंडिया
के
लिए
रवींद्र
जडेजा
इन
दिनों
शानदार
फॉर्म
में
चल
रहे
हैं।
ऐसे
में
अगर
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
वनडे
सीरीज
में
जडेजा
3
विकेट
हासिल
कर
लेते
हैं
तो
वह
वनडे
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
भारतीय
गेंदबाज
बन
जाएंगे।
भारत
बनाम
वेस्टइंडीज
टेस्ट
शेड्यूल
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
पहला
टेस्ट
मैच
12
जुलाई
से
16
जुलाई
तक
विंडसर
पार्क
(रोसेउ)
डोमिनिका
में
खेला
जाएगा,
जबकि
दूसरा
टेस्ट
मैच
20
जुलाई
से
24
जुलाई
तक,
क्वींस
पार्क
ओवल,
पोर्ट
ऑफ
स्पेन
त्रिनिदाद
में
खेला
जाएगा।
इसके
बाद
27
जुलाई
से
तीन
वनडे
मैच
खेले
जाएंगे।
English summary
ravindra jadeja will have a big record after taking three wickets against West Indies
Source link