Mp Weather News:मध्यप्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी – Mp Weather News Possibility Of Heavy Rain In Many Districts Of Madhya Pradesh Orange And Yellow Alert Issued

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के मौसम में इस समय मानसून पूरी तरह से हावी हो गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम और भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में एक द्रोणिका है, जो कि शिवपुरी और सीधी होते हुए अरब सागर की ओर जा रही है, जिसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। इसके अलावा गुजरात के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है।
भोपाल में बारिश की संभावना…
राजधानी भोपाल में एक बार फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। अनूपपुर और रतलाम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अनेक संभागों के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है, एक जून से अभी तक मध्यप्रदेश में जो बारिश हुई है, उसमें अभी तक नौ फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। भोपाल में एक जून से अभी तक हुई बारिश में पांच फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश की चेतावनी…
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी सक्रिय लोकल वेदर सिस्टम के साथ-साथ गुजरात में बने साइक्लोन सिस्टम की वजह से प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है। अभी अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा और बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जबलपुर-शहडोल-सागर और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कई जगह पर भारी और कई जगह पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। अनूपपुर, रतलाम, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जबलपुर और नरसिंहपुर में भारी बारिश की चेतावनी है।
Source link