Multibagger Stock: ₹14 के शेयर से निवेशक हो गए मालामाल, 1 लाख के बन गए 93 लाख, क्या आपके पास है?

हाइलाइट्स
एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर ने 12 साल में दिया करीब 9,300 फीसदी रिटर्न
12 साल में 1 लाख रुपये के 93.67 लाख रुपये बना चुकी है कंपनी
एपीएल अपोलो ट्यूब्स स्टील सेक्टर में कारोबार करने वाली एक कंपनी है
नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Share Market) में आप अपने निवेश से कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं? शायद 20%, 50% या 100 फीसदी. लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) में आपको हजारों फीसदी रिटर्न तक मिल सकता है. मार्केट में ऐसे कई सारे शेयर्स हैं, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर वारी एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) का है.
भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स की निर्माता कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स एक मिडकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 36.53 हजार करोड़ रुपये है. कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 7 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 12 सालों में तो इसने अपने निवेशकों के पैसों को करीब 93 गुना बढ़ा दिया है. इस दौरान इसके शेयरों की कीमत 14 रुपये से उछलकर 517 रुपये पर पहुंच गई है.
स्टील कंपनी ने दिया करीब 9,300% का रिटर्न
कंपनी ने करीब 12 साल पहले (दिसंबर 2011) पहली बार एनएसई पर कारोबार शुरू किया. उस समय एक शेयर की प्रभावी कीमत महज 14.06 रुपये थी. तब से अब तक इसके शेयरों में करीब 9,267.71 फीसदी की तेजी आई है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 12 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 9,267.71% बढ़कर करीब 93.67 लाख रुपये हो गई होती.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Earn money, Investment, Money Making Tips, Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 15:50 IST
Source link