पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, देती है 100% सुरक्षा के साथ रिटर्न की गारंटी, निवेश के लिए हो सकती है बेस्ट

नई दिल्ली. आज के दौर में हर कोई अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न की तलाश में है. इसी वजह से बहुत से लोग स्माल सेविंग्स स्कीम (Small Saving Schemes) को अनदेखा कर देते हैं. लेकिन इस समय स्माल सेविंग्स स्कीम में भी जमकर ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस कई बेहतरीन और पॉपुलर स्माल सेविंग्स स्कीम ऑफर कर रहा है. इनमें नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD), नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम (MIS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या सम़द्धि योजना (SSY), सीनियर रिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट (RD) शामिल है.
छोटी बचत स्कीम्स के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. इसमें ज्यादा ब्याज के साथ साथ टैक्स छूट भी मिलती है. 5 साल की एनएससी पर ब्याज दर 7.7 फीसदी कर दी गई है. आपको बता दें कि फिलहाल इतना ब्याज देश का कोई भी बड़ा बैंक नहीं दे रहा है. ऐसे में आपके लिए एनएससी में पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इंडिया पोस्ट के अनुसार इस स्कीम के तहत मिनिमम 1000 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें 100 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं. वहीं, इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट तय नहीं है.
ये भी पढ़ें: पहली बार फाइल कर रहे हैं ITR, रखें इन बातों का ध्यान, नहीं पड़ेगी किसी CA की जरूरत
कहां खोल सकते हैं खाता
एनएससी के तहत खाता देशभर में पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में खोला जा सकता है. कौन कर सकता है निवेश: कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है. आप अपने बच्चों के नाम पर भी इसे खरीद सकते हैं. इन सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है. ब्याज हर साल जुड़ता है और कपांउड इंटरेस्ट से ये पैसा लगातार बढ़ता जाता है. यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि टैक्स पर छूट केवल 1.5 लाख तक के निवेश पर ही मिलती है.
कब निकाल सकते हैं पैसा
इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है. अच्छी बात ये है कि अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं तो 1 साल की मेच्योरिटी अवधि के बाद खाते की राशि को निकाल सकते हैं. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ब्याज दर हर 3 महीने में बदली या निर्धारित की जाती हैं. इसलिए निवेशक को घटते बढ़ते ब्याज दरों के साथ निवेश की राशि में भी बदलाव करना चाहिए. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह योजना सरकारी है. यानी एक तो आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और दूसरा ये कि सरकार ने जितना कहा है उतना रिटर्न आपको मिलेगा. इसके अलावा आपको बहुत भागदौड़ नहीं करनी है.
.
Tags: Money Making Tips, Post Office, Small Saving Schemes
FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 15:54 IST
Source link