Now it will be easy to see the mother in Dindori | डिंडोरी में अब आसानी से होंगे माता के दर्शन: सड़क जाम से निपटने के लिए मंडला बस स्टैंड के बगल बनाया अस्थायी ऑटो स्टैंड – Dindori News

मंडला बस स्टैंड के बगल में पड़ी खाली जमीन को अस्थायी ऑटो स्टैंड बनाया गया है।
डिंडोरी नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने बुधवार को मंडला बस स्टैंड के बगल में पड़ी खाली जमीन की सफाई कराकर अस्थायी ऑटो स्टैंड बनाया है, ताकि नवरात्र और दशहरे पर जाम की स्थिति न बने। श्रद्धालु दुर्गा पंडालों का बिना किसी व्यवधान
.
यातायात थाना प्रभारी सुभाष उईके के मुताबिक, मंडला बस स्टैंड में ऑटो खड़ी करने की जगह नहीं होने से सारे ऑटो सड़क पर खड़े रहते थे। मंडला बस स्टैंड के बगल में वेयर हाउस भी है। वहां से भी लगातार वाहन निकलते हैं। शाम को श्रद्धालु भी दुर्गा पंडालों के दर्शन के लिए निकलते हैं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसलिए तालाब के पास खाली जमीन को अस्थायी ऑटो स्टैंड बनाया गया है।
Source link