स्पोर्ट्स/फिल्मी

World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम इंडिया आएगी या नहीं? PM शहबाज शरीफ ने इन्हें सौंपी फैसला लेने की जिम्मेदारी | ind vs pak high level committee to decide on pakistan team participation in odi world cup

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


ICC
ODI
World
Cup
2023:

पीसीबी
(PCB)
ने
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
तहत
भारत
की
यात्रा
करने
को
लेकर
आधिकारिक
मंजूरी
मांगने
के
लिए
पाकिस्तान
सरकार
को
पत्र
लिखा
था,
जिसके
बाद
अब
पाकिस्तान
के
प्रधानमंत्री
शहबाज
शरीफ
ने
इस
पर
निर्णय
लेने
के
लिए
एक
उच्च
स्तरीय
समिति
(High
Level
Committee)
का
गठन
किया
है।


विदेश
मंत्री
बिलावल
भुट्टो
जरदारी
करेंगे
फैसला

समिति
की
अध्यक्षता
विदेश
मंत्री
बिलावल
भुट्टो
जरदारी
करेंगे
और
अन्य
सदस्यों
में
खेल
मंत्री
अहसान
मजारी,
कानून
और
न्याय
मंत्री
आजम
नजीर
तरार,
मरियम
औरंगजेब,
असद
महमूद,
अमीन
उल
हक,
कमर
जमान
कैरा,
पूर्व
राजनयिक
तारिक
फातमी
और
खुफिया
एजेंसियों
के
हाई-प्रोफाइल
सदस्य
शामिल
हैं।

india vs Pakistan


टीम
के
इंडिया
जाने
को
लेकर
समिति
देगी
सलाह
समिति
का
मुख्य
काम
पीएम
शरीफ
को
सलाह
देना
होगा
कि
क्या
पाकिस्तान
को
विश्व
कप
के
लिए
अपनी
पुरुष
क्रिकेट
टीम
भारत
भेजनी
चाहिए,
जिसका
कार्यक्रम
जून
के
आखिरी
सप्ताह
में
घोषित
किया
गया
था।
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
परिषद
(ICC)
और
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
को
उम्मीद
है
कि
पाकिस्तान
5
अक्टूबर
से
शुरू
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिए
भारत
की
यात्रा
करेगा।


सरकार
के
हाथ
में
है
पाक
टीम
की
कमान

हालांकि,
पीसीबी
ने
उन्हें
बताया
है
कि
दोनों
देशों
के
बीच
तनावपूर्ण
संबंधों
के
कारण
प्रमुख
कार्यक्रम
में
राष्ट्रीय
टीम
की
भागीदारी
सरकारी
मंजूरी
के
अधीन
है।
पीसीबी
ने
पाकिस्तान
सरकार
को
पत्र
लिखकर
आगे
यह
भी
पूछा
था
कि
क्या
अधिकारियों
को
भारत
और
उन
पांच
स्थानों
पर
कोई
सुरक्षा
चिंता
है
जहां
पाकिस्तान
को
अपने
नौ
ग्रुप
मैच
खेलने
हैं।

इस
विश्व
कप
में
पाकिस्तान
की
टीम
सबसे
ज्यादा
समय
हैदराबाद
में
बिताएगी।
राजी
गांधी
स्टेडियम
में
दो
अभ्यास
मैच
खेलने
के
बाद,
वे
नीदरलैंड
और
श्रीलंका
के
खिलाफ
उसी
स्थान
पर
अपना
अभियान
शुरू
करेंगे।
उन्हें
भारत
के
खिलाफ
अहमदाबाद
में
एक,
ऑस्ट्रेलिया
और
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
बेंगलुरु
में
दो,
बांग्लादेश
और
इंग्लैंड
के
खिलाफ
कोलकाता
में
दो
और
अफगानिस्तान
और
दक्षिण
अफ्रीका
के
खिलाफ
चेन्नई
में
दो
मैच
खेलने
हैं।

अगर
पाकिस्तान
सेमीफाइनल
के
लिए
क्वालीफाई
करता
है
तो
वह
कोलकाता
में
खेलेगा।
विशेष
रूप
से
कार्यक्रम
की
घोषणा
से
पहले,
पीसीबी
ने
अहमदाबाद
में
खेलने
के
बारे
में
अपनी
आपत्ति
व्यक्त
की
थी।
वे
बेंगलुरु
में
ऑस्ट्रेलिया
और
चेन्नई
में
अफगानिस्तान
से
खेलकर
भी
खुश
नहीं
थे।


ये
भी
पढ़ें-
फैंस
को
अगले
4
महीनों
में
IND
और
PAK
के
बीच
देखने
को
मिलेंगे
महामुकाबले,
4
बड़े
इवेंट
में
होगी
जोरदार
भिड़ंत

बता
दें
कि
भारत
ने
अगस्त
में
एशिया
कप
के
लिए
पाकिस्तान
की
यात्रा
नहीं
करने
का
फैसला
किया
है।
यह
टूर्नामेंट
जो
मूल
रूप
से
पाकिस्तान
में
होने
वाला
था,
अब
हाइब्रिड
मोड
में
खेला
जाएगा,
जिसमें
भारत
के
मैच
श्रीलंका
में
और
बाकी
मैच
पाकिस्तान
में
होंगे।

English summary

ind vs pak high level committee to decide on pakistan team participation in odi world cup


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!