Ashes 2023: साइमन टॉफेल ने दागे 8 तीखे सवाल, इंग्लैंड टीम को इशारों-इशारों में कहा ढोंगी ग्रुप | Ashes 2023 Simon Taufel asked 8 questions on Jonny Bairstow dismissal

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023,
Simon
Taufel:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
लॉर्ड्स
टेस्ट
मैच
में
जॉनी
बेयरस्टो
को
दूसरी
पारी
के
दौरान
स्टम्पिंग
कर
दिया
गया
था।
इसके
बाद
अम्पायर
के
निर्णय
पर
काफी
बवाला
हुआ
था।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
के
खिलाड़ियों
पर
फैन्स
भड़क
गए
थे।
बेयरस्टो
के
आउट
को
लेकर
ऑस्ट्रेलिया
की
खेल
भावना
पर
सवाल
उठा
था।
दिग्ग्ग्ज
अम्पायर
साइमन
टॉफेल
ने
बेयरस्टो
के
आउट
को
एकदम
सही
बताते
हुए
नियमों
के
तहत
किया
गया
काम
बताया
था।
उन्होंने
कहा
था
कि
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
कुछ
भी
गलत
नहीं
किया।
टॉफेल
ने
लिंक्डइन
पर
पूछा
कि
क्या
लॉर्ड्स
में
जॉनी
बेयरस्टो
का
आउट
खेल
भावना
का
उल्लंघन
था?

उन्होंने
कहा
कि
यह
एक
ऐसा
सवाल
है
जिससे
मैं
परेशान
हुआ
इसलिए
मैंने
विचार
शेयर
करने
के
लिए
आठ
सवालों
को
सार्वजनिक
रूप
से
पूछना
सही
समझा।
उन्होंने
निम्न
सवाल
पूछे।
क्या
आपने
कभी
अम्पायर
को
गेंदबाजी
करने
वाली
टीम
से
यह
कहते
हुए
देखा
है
कि
कीपर
बल्लेबाज
को
स्टम्पिंग
नहीं
कर
सकता?
जब
मार्नस
को
इसी
तरह
बेयरस्टो
ने
पहली
पारी
में
आउट
करने
का
प्रयास
किया
था,
तब
किसी
ने
शिकायत
की
थी?
जॉनी
बेयरस्टो
ने
इस
आउट
पर
क्क्य
कहा?
वह
चुप
क्यों
हैं?
मेरा
अनुभव
कहता
है
कि
जब
नियमों
के
तहत
आउट
को
लोग
पसंद
नहीं
करते,
तो
अपनी
बात
को
सपोर्ट
करने
के
लिए
खेल
भावना
को
बीच
में
लेकर
आते
हैं।
आईसीसी
संविधान
की
प्रस्तावना
के
कौन
से
भाग
में
इस
खेल
भावना
का
उल्लेख
है,
जिसका
उल्लंघन
ऑस्ट्रेलिया
ने
किया?
फील्डिंग
टीम
ने
ऐसा
क्या
अवैध
किया,
जिसने
बल्लेबाज
को
आउट
होने
से
बचने
के
प्रयास
में
बाधा
डाली?
क्या
उनका
ध्यान
भटकाया
या
भागकर
वापस
आने
से
रोका?
क्या
किसी
बल्लेबाज
को
लापरवाही
के
कारण
खेल
में
बने
नियमों
के
तहत
आउट
से
छूट
देनी
चाहिए?
क्या
इंग्लैंड
ने
स्टार्क
के
कैच
के
बाद
नियमों
के
तहत
दिए
अम्पायर
के
फैसले
पर
बेन
डुकेट
को
रिटायर
किया?
WI
vs
OMA:
वेस्टइंडीज
के
ओपनर
का
जोरदार
शतक,
40
ओवर
में
खत्म
कर
दिया
मुकाबला
टॉफेल
ने
कहा
कि
कुछ
लोगों
का
ग्रुप
का
ढोंग
खेल
के
भविष्य
के
लिए
चिंताजनक
है।
हो
सकता
है
कि
मैं
अजीब
बात
कह
रहा
हूँ
लेकिन
अच्छी
बात
यह
भी
है
कि
टेस्ट
क्रिकेट
के
साथ
हम
सक्रियता
के
साथ
जुड़े
हुए
हैं।
English summary
Ashes 2023 Simon Taufel asked 8 questions on Jonny Bairstow dismissal
Source link