WI vs OMA: वेस्टइंडीज के ओपनर का जोरदार शतक, 40 ओवर में खत्म कर दिया मुकाबला | ICC World Cup Qualifiers 2023 West Indies defeated Oman by 7 wickets Brandon king hits century

Cricket
oi-Naveen Sharma
ICC
World
Cup
Qualifiers,
WI
vs
OMA:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर्स
के
सुपर
सिक्स
के
सातवें
मुकाबले
में
वेस्टइंडीज
ने
ओमान
को
7
विकेट
के
बड़े
अंतर
से
हरा
दिया।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
ओमान
ने
9
विकेट
पर
221
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
वेस्टइंडीज
ने
40वें
ओवर
में
3
विकेट
पर
222
रन
बनाकर
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
वेस्टइंडीज
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
ओमान
के
ओपनर
बल्लेबाज
जतिंदर
सिंह
8
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
उनके
बाद
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आए
आकिब
इलियास
भी
एक
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।

कश्यप
प्रजापति
ने
कुछ
देर
टिककर
बल्लेबाजी
की
लेकिन
उनको
31
रन
के
निजी
स्कोर
पर
रोस्टन
चेज
ने
रन
आउट
कर
दिया।
ओमान
के
लिए
यह
एक
बड़ा
झटका
था।
अयान
खान
ने
30
और
मोहम्मद
नदीम
ने
20
रनों
का
स्कोर
हासिल
किया।
उनके
आउट
होने
पर
टीम
की
स्थिति
खराब
थी।
निचले
क्रम
से
शोएब
खान
ने
50
रनों
की
पारी
खेली।
सूरज
कुमार
भी
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे
और
53
के
निजी
स्कोर
पर
नाबाद
रहे।
इस
तरह
ओमान
ने
9
विकेट
पर
221
रनों
का
स्कोर
हासिल
कर
लिया।
वेस्टइंडीज
के
लिए
रोमारियो
शेफर्ड
ने
सबसे
ज्यादा
3
विकेट
अपने
नाम
किये।
उनके
अलावा
काइल
मेयर्स
को
भी
दो
विकेट
मिले।
Ashes
2023:
तीसरे
टेस्ट
से
एक
दिन
पहले
इंग्लैंड
ने
की
प्लेइंग
11
घोषित,
2
खिलाड़ियों
को
किया
बाहर
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
विंडीज
की
भी
खराब
शुरुआत
रही।
ओपनर
बल्लेबाज
जॉनसन
चार्ल्स
4
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
केसी
कार्टी
और
ब्रेंडन
किंग
ने
मिलकर
दूसरे
विकेट
के
लिए
अर्धशतकीय
भागीदारी
की।
कार्टी
29
रन
बनाकर
चलते
बने
लेकिन
किंग
टिके
रहे।
शाई
होप
और
किंग
के
बीच
तीसरे
विकेट
के
लिए
96
रनों
की
भागीदारी
हुई।
ब्रेंडन
किंग
ने
104
गेंदों
में
100
रन
बनाए।
वनडे
में
यह
उनका
दूसरा
शतक
था।
शाई
होप
फिफ्टी
जड़ने
के
बाद
63
रन
बनाकर
नाबाद
लौटे।
निकोलस
पूरन
ने
नाबाद
19
रन
बनाए।
इस
तरह
वेस्टइंडीज
ने
ओमान
को
आसानी
से
पटखनी
दे
डाली।
English summary
ICC World Cup Qualifiers 2023 West Indies defeated Oman by 7 wickets Brandon king hits century
Source link