SAFF Championship: भारत ने कुवैत को हराकर 9वीं बार जीता टाइटल, पेनाल्टी शूटआउट में समाप्त हुआ रोमांचक फाइनल | SAFF Championship 2023: India wins 9th title by defeating Kuwait in the thrilling final in a penalty shootout

Football
oi-Antriksh Singh
भारत
और
कुवैत
के
बीच
SAFF
चैम्पियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
बेंगलुरु
के
श्री
कांतीरावा
स्टेडियम
में
रोमांचक
ढंग
से
समाप्त
हुआ।
ये
मैच
पेनाल्टी
शूटआउट
के
थ्रिलिंग
दौरे
में
भारत
के
पक्ष
में
5-4
से
समाप्त
हुआ।
इसके
साथ
ही
भारतीय
टीम
इस
टूर्नामेंट
को
9वीं
बार
जीतने
में
कामयाब
रही
है।
हालांकि,
कुवैत
के
खेल
की
तारीफ
करनी
होगी
क्योंकि
वे
इस
प्रतियोगिता
की
डेब्यूटेंट
टीम
हैं।

फीफा
रैंकिंग
में
100वें
स्थान
पर
आई
टीम
इंडिया
के
सामने
141वीं
रैंकिंग
वाली
कुवैत
की
टीम
थी।
इससे
पहले
भारत
ने
ग्रुप
स्टेज
में
कुवैत
के
साथ
1-1
से
ड्रा
खेला
था।
भारत
ने
ग्रुप
ए
में
पाकिस्तान
और
नेपाल
को
हराकर
दूसरा
स्थान
हासिल
किया
था।
पहले
स्थान
पर
कुवैत
ही
रहा
था।
फाइनल
मैच
में
दोनों
ही
टीमों
ने
पहले
हॉफ
में
1-1
गोल
किया
लेकिन
उसके
बाद
कोई
गोल
नहीं
हुआ।
90
मिनट
के
खेल
के
बाद
अतिरिक्त
समय
में
पहुंचे
गेम
में
भी
कोई
गोल
नहीं
हो
पाया
तो
पेनाल्टी
शूटआउट
के
जरिए
मैच
का
नतीजा
निकला।
ये
भी
पढ़ें-
बीसीसीआई
के
नए
चीफ
सिलेक्टर
बने
अजीत
अगरकर,
CAC
के
तीनों
सदस्यो
ने
सर्वसम्मति
से
की
नियुक्ति
इस
मैच
की
शुरुआत
कुवैत
के
लिए
दमदार
रही,
जब
शाबिब
अल
खलीदी
ने
14वें
मिनट
में
गोल
दागकर
अपनी
टीम
का
खाता
खोल
दिया।
लेकिन
भारत
ने
भी
पहले
हॉफ
के
दौरान
38वें
मिनट
में
लल्लियानज़ुआला
चांग्ते
के
गोल
की
बदौलत
स्कोर
को
1-1
से
बराबर
कर
दिया।
यही
स्कोरलाइन
पूरे
मैच
के
दौरान
जारी
रही।
पेनाल्टी
शूटआउट
के
समय
शुरुआत
के
पांच
हिट
पर
कुवैत
और
भारत
4-4
से
बराबरी
पर
थे,
लेकिन
भारत
के
गोलकीपर
गुरप्रीत
सिंह
संधू
ने
एक
बार
फिर
से
टीम
को
बचाने
का
काम
किया।
उन्होंने
कुवैत
के
कप्तान
का
गोल
पोस्ट
में
जाने
से
रोककर
भारत
को
चैम्पियन
बना
दिया।
इससे
पहले
डिफेंडिंग
चैम्पियन
भारत
ने
पिछले
एडिशन
में
नेपाल
को
2-0
से
हराकर
टूर्नामेंट
जीता
था
और
इस
बार
वे
खिताब
की
रक्षा
करने
में
कामयाब
रहे।
English summary
SAFF Championship 2023: India wins 9th title by defeating Kuwait in the thrilling final in a penalty shootout
Source link