स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: ऋषि सुनक के ‘खेल भावना से नहीं खेलने’ के कटाक्ष के बाद ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बानीज ने दिया जवाब | Ashes 2023: Anthony Albanese’s sarcasm against England after Rishi Sunak accuse Australia for not playing with sportsmanship

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023
Jonny
Bairstow
out
Controversy:

एशेज
चल
रही
हो
और
कुछ
हलचल
ना
हो,
ऐसा
बहुत
कम
होता
है।
एशेज
2023
के
जरिए
दुनिया
एक
बार
फिर
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
क्रिकेट
प्रतिद्वंद्विता
के
चरम
को
देख
रही
है।
एशेज
कभी
किसी
सुपरहिट
फिल्म
से
कम
नहीं
होती,
लेकिन
इस
बार
इंग्लैंड
में
जो
चल
रहा
है
वह
तो
ब्लॉकबस्टर
ही
है।

सीरीज
के
अब
तक
के
दोनों
मैचों
में
दो
महान
टेस्ट
टीमों
के
बीच
आक्रामकता
और
नोकझोंक
में
कोई
कमी
नहीं
आई
है,
लेकिन
लॉर्ड्स
टेस्ट
के
पांचवें
दिन
जॉनी
बेयरस्टो
के
आउट
होने
से
जो
मसाला
मिला
है,
उसने
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
कड़वाहट
घोल
दी
है।

Anthony Albaneses sarcasm against England

क्रिकेट
की
दुनिया
में
भी
हाल-फिलहाल
में
इससे
बढ़कर
कुछ
नहीं
हुआ
है।
बेयरस्टो
द्वारा
एलेक्स
कैरी
की
विवादित
स्टंपिंग
ने
‘खेल
भावना
बनाम
नियम’
की
पुरानी
बहस
को
फिर
से
जगा
दिया
है।
लॉर्ड्स
में
बेयरस्टो
के
आउट
होने
से
बेन
स्टोक्स
ने
जो
प्रचंड
रूप
धारण
किया
उसने
अंग्रेजी
प्रशंसकों
में
जोश
और
उबाल
दोनों
भर
दिया।

स्टोक्स
की
एक
और
महान
पारी
ने
इंग्लैंड
का
मनोबल
इतना
उठाया
है
कि
बेयरस्टो
के
मुद्दे
पर
पूरा
इंग्लैंड
जैसे
एकजुट
हो
गया
है।
ब्रिटेन
के
प्रधान
मंत्री
ऋषि
सुनक
ने
भी
इंग्लैंड
टीम
का
समर्थन
किया
और
ऑस्ट्रेलियाई
खिलाड़ियों
पर
खेल
की
भावना
का
पालन
नहीं
करने
का
आरोप
लगाया।
हालांकि,
सुनक
ने
ऑस्ट्रेलियाई
प्रधान
मंत्री
एंथनी
अल्बानीज
के
साथ
आधिकारिक
विरोध
दर्ज
करने
का
कोई
इरादा
नहीं
दिखाया
है।

इतिहास
जानता
है
कि
1932-33
एशेज
में
इंग्लैंड
की
“बॉडीलाइन”
रणनीति
के
बाद
दोनों
देशों
के
बीच
गंभीर
डिप्लोमैटिक
टेंशन
हो
गई
थी।
ऐसे
में
सुनक
ने
जिस
तरह
से
कंगारूओं
पर
चुपचाप
कटाक्ष
किया
है,
उसी
तरह
से
ऑस्ट्रेलिया
के
प्रधान
मंत्री
एंथनी
अल्बानीज
ने
भी
अंग्रेजों
पर
इनडायरेक्ट
तरीके
से
तंज
कस
दिया
है।

'क्या जॉनी बेयरस्टो कोई एडवांटेज ले रहे थे?' बॉल टेंपरिंग कांड के बाद भी नहीं 'सुधरी' ऑस्ट्रेलियाई टीम‘क्या
जॉनी
बेयरस्टो
कोई
एडवांटेज
ले
रहे
थे?’
बॉल
टेंपरिंग
कांड
के
बाद
भी
नहीं
‘सुधरी’
ऑस्ट्रेलियाई
टीम

अल्बानीज
ने
ट्वीट
किया,
“मुझे
हमारी
पुरुष
और
महिला
क्रिकेट
टीमों
पर
गर्व
है,
जिन्होंने
इंग्लैंड
के
खिलाफ
अपने
शुरुआती
दो
एशेज
मैच
जीते
हैं।

ऑस्ट्रेलियाई
टीम
की
पुरानी
आदत
है

हमेशा
जीतना!

ऑस्ट्रेलिया
एलिसा
हीली
और
पैट
कमिंस
के
साथ
है
और
विजेता
के
तौर
पर
उनका
स्वागत
करने
के
लिए
उत्सुक
है।’

बता
दें,
पुरुष
के
साथ-साथ
महिला
क्रिकेट
टीम
भी
इंग्लैंड
में
एशेज
खेल
रही
है।
मल्टी-फॉर्मेट
वाली
महिला
एशेज
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
इंग्लैंड
को
एकमात्र
टेस्ट
और
तीन
टी20
के
पहले
मैच
में
हराकर
पुरुष
टीम
की
डोमिनेंस
को
फॉलो
किया
है।
अब
ऑस्ट्रेलियाई
पुरुष
टीम
एशेज
पर
कब्जा
करने
के
इरादे
से
तीसरा
टेस्ट
खेलेगी
जिसकी
शुरुआत
गुरुवार
को
लीड्स
में
होगी।

Recommended
Video

Jonny
Bairstow
के
Wicket
को
UK
के
PM
Rishi
Sunak
ने
बताया
खेल
भावना
के
विपरीत
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Ashes 2023: Anthony Albanese’s sarcasm against England after Rishi Sunak accuse Australia for not playing with sportsmanship




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!