खास खबरडेली न्यूज़

सरपंच के लिये ईव्हीएम से डाले गये वोट, पनागर में 60.6 एवं मझगुवां 80.2 प्रतिशत मतदान 

छतरपुर। छतरपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन के तहत गुरुवार 5 जनवरी को सरपंच के पद के लिये पनागर बिजावर में 60.6 तथा मझगुवां राजनगर में 80.2 प्रतिशत मतदान हुआ। पनागर में 59.9 प्रतिशत महिला और 61.1 प्रतिशत पुरुष तथा मझगुवां में 78.4 प्रतिशत महिला तथा 81.8 प्रतिशत पुरुष द्वारा मतदान किया गया।जिले में पंच के 104 और सरपंच के 2 पदों के लिये प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के तुरंत बाद उन्हीं मत केन्द्रों में मतगणना शुरू हुई। जबकि सरपंच के दो पदों के लिये ईव्हीएम से डाले गये मतो की गणना 9 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव होने की खबर है।ग्राम पंचायत अलीपुरा के तीन वार्डों में हुए उपचुनावअलीपुरा। गुरूवार को ग्राम में पंचायत उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अलीपुरा में तीन वार्डों के पंचों के लिए चुनाव होना था जिनमें वार्ड 15, 16 और 19 शामिल था। उपचुनाव में सरपंच द्वारा खड़े किए गए तीनों प्रत्याशियों को पराजय मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 15 में अशोक सेन को 135 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार कुशवाहा को 72 मत मिले। इसी तरह वार्ड नंबर 16 में अनिल विश्वकर्मा को 122 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंदी मातादीन कुशवाहा को 56 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर 19 में रामगोपाल प्रजापति को 115 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी बृजबिहारी प्रजापति को 110 मत मिले। जीते हुए प्रत्याशियों को पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!