NED vs OMN: नीदरलैंड के लिए पंजाब के विक्रमजीत ने खेली शानदार शतकीय पारी, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने | ned vs oman super sixes vikramjit singh first century in world cup qualifiers 2023

Cricket
oi-Sohit Kumar
Netherlands
vs
Oman:
आईसीसी
विश्व
कप
क्वालीफायर
2023
के
सुपर
सिक्स
मुकाबले
में
आज
नीदरलैंड
बनाम
ओमान
के
बीच
मुकाबला
खेला
जा
रहा
है।
मैच
नंबर
5
में
ओमान
ने
नीदरलैंड
के
खिलाफ
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
इस
दौरान
भारतीय
मूल
के
विक्रमजीत
सिंह
ने
नीदरलैंड
की
तरफ
से
शानदार
शतकीय
पारी
खेलकर
अपनी
काबिलियत
से
सभी
का
परिचय
करा
दिया
है।
भारत
के
पंजाब
में
जन्में
विक्रमजीत
सिंह
ने
अपनी
विस्फोटक
बल्लेबाजी
के
दम
पर
नीदरलैंड
का
स्कोर
363
तक
पहुंचाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
विक्रमजीत
जब
तक
क्रीज
पर
रहे
नीदरलैंड,
ओमान
पर
पूरी
तरह
से
हावी
रहा।
इसके
अलावा
वेस्ले
बर्रेसी
(97
रन)
की
पारी
ने
भी
महत्वपूर्ण
योगदान
दिया।
नीदरलैंड
के
लिए
विक्रमजीत
सिंह
के
शानदार
प्रदर्शन
की
जितनी
तारीफ
की
जाए
कम
है।
उन्होंने
ओमान
के
खिलाफ
वनडे
करियर
का
पहला
शतक
जड़कर
टीम
को
सम्मानजनक
स्कोर
तक
पहुंचाने
में
जी
तोड़
मेहनत
की।

विक्रमजीत
सिंह
ने
102
गेंदों
में
अपना
शतक
पूरा
किया।
उन्होंने
मैक्स
ओडॉड
(35)
के
साथ
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
117
रन
जोड़े।
पहली
पारी
की
शुरुआत
में
विक्रमजीत
सिंह
को
संघर्ष
करते
हुए
जरूर
देखा
गया
था,
लेकिन
एक
बार
जब
उन्होंने
अपने
हाथ
खोले
फिर
अपनी
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
से
सभी
को
हैरान
कर
दिया।
विक्रमजीत
सिंह
ने
5वें
ओवर
में
विस्फोटक
बल्लेबाजी
की
शुरुआत
की।
इस
दौरान
ओवर
लेकर
आए
कलीमुल्लाह
ने
अच्छी
और
खराब
दोनों
तरह
की
गेंदें
फेंकी,
लेकिन
विक्रमजीत
सिंह
ने
लगातार
दो
चौके
जड़कर
उनका
पूरा
हिसाब
बिगाड़
दिया।
18वें
ओवर
में
कलीमुल्लाह
ने
कसी
हुई
गेंदबाजी
की
इस
दौरान
विक्रमजीत
सिंह
ने
कई
अच्छी
लेंथ
गेंदों
को
रोका।
17वें
ओवर
में
विक्रमजीत
ने
अपना
अर्धशतक
पूरा
किया।
विक्रमजीत
सिंह
ने
31वें
ओवर
में
एक
रन
लेकर
अपना
शतक
पूरा
किया।
उनकी
की
शानदार
पारी
मोहम्मद
नदीम
की
गेंद
पर
फैयाज
बट
लपके
जाने
के
साथ
ही
समाप्त
हो
गई।
सिंह
ने
109
गेंदों
पर
110
रन
बनाए,
जिसमें
11
चौके
और
2
छक्के
शामिल
थे।
विक्रमजीत
का
वनडे
करियर
विक्रमजीत
के
क्रिकेट
करियर
की
बात
करें
तो
उन्होंने
अपना
पहला
वनडे
डेब्यू
मैच
न्यूजीलैंड
क्रिकेट
टीम
के
खिलाफ
29
मार्च,
2022
को
खेला
था।
उन्होंने
अब
तक
खेले
गए
23
वनडे
मैच
में
33
की
औसत
से
750
से
अधिक
रन
बनाए
हैं।
उनके
नाम
एक
शतक
और
चार
अर्धशतक
हैं।
वनडे
में
उनका
बेस्ट
स्कोर
109
रन
है।
ओमान
प्लेइंग
इलेवन
आकिब
इलियास
(कप्तान),
कश्यप
प्रजापति,
जतिंदर
सिंह,
संदीप
गौड़,
शोएब
खान,
सूरज
कुमार
(विकेटकीपर),
अयान
खान,
मोहम्मद
नदीम,
फैयाज
बट,
कलीमुल्लाह,
बिलाल
खान।
नीदरलैंड्स
प्लेइंग
इलेवन
स्कॉट
एडवर्ड्स
(कप्तान),
विक्रमजीत
सिंह,
मैक्स
ओ’डॉउड,
वेस्ले
बर्रेसी,
बास
डी
लीडे,
तेजा
निदामानुरु,
साकिब
जुल्फिकार,
लोगान
वैन
बीक,
रयान
क्लेन,
आर्यन
दत्त,
क्लेटन
फ्लॉयड।
English summary
ned vs oman super sixes vikramjit singh first century in world cup qualifiers 2023
Source link