World Cup 2023: स्कॉटलैंड के इस खतरनाक खिलाड़ी ने तोड़ा वेस्टइंडीज का सपना, पहले गेंद फिर बल्ले से मचाई तबाही | World Cup Qualifiers 2023 Brandon McMullen hits brilliant fifty and take three wicket in emphatic win

Cricket
oi-Amit Kumar
Scotland
vs
West
Indies,
Super
Sixes,
Match
3:
स्कॉटलैंड
ने
क्वालिफायर
में
वेस्टइंडीज
को
हराकर
वर्ल्ड
कप
में
पहुंचने
की
उम्मीदों
को
जिंदा
रखा
है।
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
स्कॉटलैंड
की
टीम
ने
धमाकेदार
प्रदर्शन
किया।
वर्ल्ड
कप
क्वालिफायर
में
स्कॉटलैंड
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
सात
विकेट
से
दमदार
जीत
हासिल
की।
48
साल
बाद
वर्ल्ड
कप
से
बाहर:
इस
हार
के
साथ
वेस्टइंडीज
की
टीम
48
साल
बाद
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
हो
गई
है।
वेस्टइंडीज
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
स्कॉलैंड
की
टीम
को
महज
182
रनों
का
लक्ष्य
दिया
था।
जिसे
स्कॉलैंड
की
टीम
ने
आसानी
के
साथ
महज
तीन
विकेट
खोकर
हासिल
कर
लिया।
क्वालीफायर
राउंड
में
वेस्टइंडीज
के
गेंदबाज
और
बल्लेबाजों
का
प्रदर्शन
साधारण
रहा।

ब्रैंडन
मैकमुलन
का
शानदार
प्रदर्शन:
वेस्टइंडीज
को
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
का
रास्ता
दिखाने
में
ब्रैंडन
मैकमुलन
का
अहम
योगदान
रहा।
ब्रैंडन
मैकमुलन
ने
पहले
गेंदबाजी
करते
हुए
कमाल
का
प्रदर्शन
किया।
9
ओवर
के
अपने
स्पेल
में
उन्होंने
महज
32
रन
खर्च
कर
तीन
बड़ी
सफलताएं
अपने
नाम
की।
जिस
कारण
वेस्टइंडीज
की
टीम
महज
181
रन
ही
बना
सकी।
69
रनों
की
मैच
विनिंग
पारी:
शानदार
गेंदबाजी
के
बाद
ब्रैंडन
मैकमुलन
ने
बल्ले
से
भी
टीम
के
लिए
अहम
रन
जोड़ने
का
काम
किया।
ब्रैंडन
मैकमुलन
ने
69
रनों
की
मैच
विनिंग
पारी
खेलकर
स्कॉटलैंड
को
जीत
दिला
दी।
वेस्टइंडीज
को
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
करने
में
सबसे
बड़ा
हाथ
ब्रैंडन
मैकमुलन
का
ही
रहा।
वह
इस
टूर्नामेंट
में
शानदार
लय
में
दिखाई
दे
रहे
हैं।
‘सबकुछ
खत्म
नहीं
हुआ
है,
वेस्टइंडीज
की
किस्मत
पलट
सकती
है’,
वर्ल्ड
कप
से
बाहर
होने
पर
बोले
होल्डर
जीवनदान
का
उठाया
फायदा:
वेस्टइंडीज
ने
इस
मैच
में
कई
गलतियां
की।
ब्रैंडन
मैकमुलन
का
कैच
मेयर्स
ने
छोड़ा,
तब
वह
21
रन
पर
थे।
अगर
मैकमुलन
का
कैच
पकड़
लिया
जाता
तो
शायद
कहानी
कुछ
और
होती।
वेस्टइंडीज
के
उपकप्तान
रोवमैन
पॉवेल
बल्लेबाजी
के
दौरान
बेहद
खराब
शॉट
खेलकर
आउट
हुए।
यहां
से
अब
कोई
चमत्कार
ही
वेस्टइंडीज
को
वर्ल्ड
कप
के
लिए
क्वालीफाई
करा
सकती
है।
English summary
World Cup Qualifiers 2023 Brandon McMullen hits brilliant fifty and take three wicket in emphatic win
Source link