SAFF Championship: भारत ने टाई ब्रेकर में लेबनान को 4-2 से हराकर बनाई फाइनल में जगह | SAFF Championship India beat Lebanon by 4-2 in shootout and reached in the final

Football
oi-Naveen Sharma
SAFF
Championship:
सैफ
चैम्पियनशिप
में
भारतीय
टीम
ने
लेबनान
को
टाई
ब्रेकर
में
हरा
दिया।
सेमीफाइनल
में
भारतीय
टीम
ने
4-2
से
हरा
दिया।
बार-बार
एक्स्ट्रा
समय
देने
के
बाद
भी
दोनों
तरफ
से
कोई
गोल
नहीं
हुआ।
अंत
में
शूटआउट
में
भारतीय
टीम
ने
बाजी
मार
ली।
पहले
हाफ
में
भारतीय
टीम
ने
अटैक
करने
का
पूरा
प्रयास
किया
लेकिन
लेबनान
का
काउंटर
भी
उतना
ही
मजबूत
था।
लेबनान
की
तरफ
से
भी
प्रयास
हुए
लेकिन
सफलता
नहीं
मिली।
सेमीफाइनल
का
दबाव
भी
अलग
स्तर
का
होता
है।
पहला
हाफ
बिना
गोल
के
गया।

दूसरे
हाफ
में
भारत
ने
आक्रामक
रुख
अपनाया
लेकिन
बॉल
गोलपोस्ट
में
डालने
में
सफलता
नहीं
मिली।
दोनों
तरफ
से
प्रयास
होते
रहे
लेकिन
90
मिनट
का
समय
पूरा
होने
के
बाद
दोनों
टीमों
का
स्कोर
0-0
रहा।
इसके
बाद
एक्स्ट्रा
समय
तक
मुकाबला
चला
गया।
दो
बार
एक्स्ट्रा
समय
दिया
गया।
लगातार
3
बार
वर्ल्ड
कप
फाइनल
खेलने
वाली
टीम
है
वेस्टइंडीज,
1983
में
भारत
से
हार
के
बाद
बुरे
दिन
आये
105
मिनट
होने
के
बाद
भी
कोई
गोल
नहीं
हुआ
और
मैच
का
नतीजा
नहीं
आया।
एक
बार
फिर
से
मैच
में
एक्स्ट्रा
टाइम
दिया
गया
लेकिन
वहां
भी
दोनों
टीमों
का
गेम
बराबरी
का
रहा
और
अंत
में
मुकाबला
टाई
ब्रेकर
में
चला
गया।
भारतीय
टीम
ने
टाई
ब्रेकर
में
4-2
से
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
भारतीय
टीम
की
तरफ
से
टाई
ब्रेकर
में
महेश,
उदान्ता,
अनवर
और
सुनील
छेत्री
ने
गोल
दागे।
टीम
इंडिया
को
फाइनल
मैच
में
अब
कुवैत
के
खिलाफ
खेलना
है।
भारत
और
कुवैत
के
बीच
लीग
चरण
में
भी
मुकाबला
खेला
गया
था।
दोनों
के
बीच
वह
मैच
1-1
से
बराबरी
पर
समाप्त
हुआ
था।
English summary
SAFF Championship India beat Lebanon by 4-2 in shootout and reached in the final
Source link