अजब गजब

यूपी में अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश, सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कांवड़यात्रियों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत । Grand Kawad yatra will be held in UP this year also CM Yogi Adityanath issued guidelines

Image Source : PTI
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए दिशानिर्देश

सावन का महीना शुरू होने वाला है। इस दौरान पूरे देश में कांवड़ यात्री जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के आधार पर प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में कावंड़ यात्रा के सकुशल आयोजन के संबंध में प्रयागराज, कानपुर, झांसी और चित्रकूट मंडल के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए। इस बाबत संजय प्रसाद ने कहा कि कावंड़यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं व कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। 

कांवड़ यात्रा पर योगी आदित्यनाथ का आदेश

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों के परिसर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि घाटों, मंदिरों एवं कावंड़ मार्गों पर साफ-सफाई, उचित प्रकाश, पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही पुलिस को कांवड़ मार्ग पर निरंतर पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। इस बाबत गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी व विशेष निगरानी टीम द्वारा संवेदनशील स्थानों पर निगरानी की जाएगी। 

कांवड़ यात्रियों के लिए होगी उत्तम व्यवस्था

दिशानिर्देश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रियों के लिए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था के साथ ही घाटों के गहरे स्थानों पर बैरिकेंटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। कांवड़ मार्ग के रूट पर पड़ने वाले नालों की सफाई करने के साथ ही एंटी वेनम सहित अन्य आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई जाए व डॉक्टरों की व्यवस्था भी की जाए। वहीं कांवड़ मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा कैंप लगाए जाने को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि 4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है जो आगामी 2 महीने तक रहेगी। इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़यात्रा निकाली जाएगी। 

ये भी पढ़ें- सावन में शिवभक्तों को सौगात, वाराणसी में गंगा की लहरों पर दौड़ेगी Water Taxi, फेयर जानकर हो जाएंगे हैरान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!