स्पोर्ट्स/फिल्मी

World Cup 2023: ‘देख रहा है ना विनोद, कोई भी टीम आकर हरा जाती है’, वर्ल्ड कप से बाहर दो बार की वर्ल्ड चैंपियन | Scotland vs West Indies World Cup Qualifier Super Six Highlights WI Fail To Qualify For The World

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News


World
Cup
Qualifier
Super
Six
Highlights:

भारत
की
मेजबानी
में
खेले
जाने
वाले
आईसीसी
वनडे
वर्ल्‍ड
कप
2023
के
लिए
10
टीमों
के
बीच
क्‍वालीफायर
राउंड
में
बड़ा
उलटफेर
देखने
को
मिला
है।
दो
बार
की
वर्ल्ड
चैंपियन
वेस्टइंडीज
की
टीम
वर्ल्ड
कप
की
रेस
से
बाहर
हो
गई
है।
स्कॉटलैंड
ने
बड़ा
उलटफेर
करते
हुए
दो
बार
की
चैंपियन
वेस्‍टइंडीज
को
हरा
दिया
है।


पहली
बार
जीती
स्कॉटलैंड:

वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
स्कॉटलैंड
की
टीम
ने
वनडे
इतिहास
में
अपनी
पहली
जीत
हासिल
की
है।
वेस्टइंडीज
को
सुपर
सिक्स
के
मुकाबले
में
शनिवार
को
स्कॉटलैंड
ने
सात
विकेट
से
हराकर
अपनी
उम्मीदों
को
जिंदा
रखा
है।
हरारे
के
हरारे
स्पोर्ट्स
क्लब
में
स्कॉटलैंड
ने
पहले
गेंद
और
फिर
बल्ले
के
साथ
दमदार
प्रदर्शन
कर
वेस्टइंडीज
को
बाहर
का
रास्ता
दिखा
दिया।

Scotland vs West Indies 1


पहली
बार
होगा
ऐसा:

ऐसा
पहली
बार
होगा
जब
वेस्टइंडीज
की
टीम
किसी
भी
फॉर्मेट
के
लिए
वर्ल्ड
कप
में
हिस्सा
नहीं
ले
सकेगी।
क्रिकेट
इतिहास
में
इससे
पहले
जब
भी
वर्ल्ड
कप
का
आयोजन
हुआ
है,
वेस्टइंडीज
की
टीम
ने
उसमें
भाग
लिया
था।
क्लाइव
लॉयड,
विवियन
रिचर्ड्स,
माइकल
होल्डिंग,
मैल्कम
मार्शल,
कर्टने
वॉल्श,
ब्रायन
लारा,
शिवनारायण
चंद्रपॉल
और
क्रिस
गेल
जैसे
दिग्गज
वेस्टइंडीज
के
लिए
खेल
चुके
हैं।

WI vs SCO: वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, स्कॉटलैंड ने हराकर किया साल का सबसे बड़ा उलटफेरWI
vs
SCO:
वेस्टइंडीज
वर्ल्ड
कप
2023
से
बाहर,
स्कॉटलैंड
ने
हराकर
किया
साल
का
सबसे
बड़ा
उलटफेर


सोशल
मीडिया
पर
मीम्स
वायरल:

वेस्टइंडीज
के
बाहर
होने
के
साथ
ही
सोशल
मीडिया
पर
मीम्स
की
बाढ़

गई
है।
फैंस
लगातार
वेस्टइंडीज
को
उनके
खराब
प्रदर्शन
के
लिए
ट्रोल
कर
रही
है।
मैच
की
बात
करें
तो
स्कॉटलैंड
की
टीम
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
का
फैसला
किया।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
वेस्टइंडीज
की
टीम
महज
181
रन
पर
सिमट
गई।
स्कॉटलैंड
ने
43.3
में
तीन
विकेट
के
नुकसान
पर
185
रन
बनाकर
मुकाबले
को
आसानी
से
जीत
लिया।

English summary

Scotland vs West Indies World Cup Qualifier Super Six Highlights WI Fail To Qualify For The World




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!