Ajit Agarkar: अजीत अगरकर ने चीफ सिलेक्टर के रिक्त पद के लिए किया आवेदन, क्या BCCI बढ़ाकर देगी सैलरी? | former cricketer ajit agarkar applies for vacant position in india mens selection committee

Cricket
oi-Sohit Kumar
Sports
News:
भारत
के
पूर्व
गेंदबाज
अजीत
अगरकर
(Ajit
Agarkar)
ने
भारत
की
सीनियर
पुरुष
चयन
समिति
में
एक
पद
के
लिए
आवेदन
किया
है।
बीसीसीआई
(BCCI)
ने
22
जून
को
विज्ञापन
देकर
पुरुष
चयन
समिति
में
रिक्त
स्थान
के
लिए
आवेदन
आमंत्रित
किए।
चयन
समिति
के
अंतिम
अध्यक्ष
चेतन
शर्मा
(Chetan
Sharma)
के
इस्तीफा
देने
के
बाद
से
रिक्त
पद
नहीं
भरा
गया
है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो
के
अनुसार,
अगरकर
ने
गुरुवार
को
अंतिम
तिथि
से
एक
दिन
पहले
आवेदन
किया,
जोकि
चयन
समिति
के
अध्यक्ष
पद
के
लिए
प्रमुख
दावेदार
होंगे।
अगरकर
ने
भारत
के
लिए
26
टेस्ट
और
191
वनडे
मैच
खेले
हैं।
अगर
अगरकर
को
चुना
जाता
है,
तो
पैनल
में
पश्चिम
क्षेत्र
(West
Zone)
से
दो
चयनकर्ता
होंगे,
जिसमें
सलिल
अंकोला
इस
क्षेत्र
से
दूसरे
चयनकर्ता
होंगे।
अन्य
तीन
चयनकर्ता
शिव
सुंदर
दास,
एस
शरथ
और
सुब्रतो
बनर्जी
हैं।

अगरकर
आईपीएल
में
दिल्ली
कैपिटल्स
के
कोचिंग
स्टाफ
का
हिस्सा
थे।
हालांकि,
गुरुवार
को
डीसी
ने
अपने
ट्विटर
हैंडल
पर
घोषणा
की
कि
अगरकर
और
शेन
वॉटसन
उनसे
अलग
हो
गए
हैं।
रिपोर्ट
में
कहा
गया
है
कि
अगरकर
ने
2017
से
2019
तक
घरेलू
क्रिकेट
में
मुंबई
के
चयनकर्ताओं
के
अध्यक्ष
के
रूप
में
भी
काम
किया
है।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
अगरकर
ने
गुरुवार
को
अपना
आवेदन
तब
भेजा
जब
बीसीसीआई
ने
उनसे
वादा
किया
कि
उन्हें
अपनी
कमेंटरी
प्रतिबद्धताओं
का
त्याग
करने
के
लिए
पर्याप्त
मुआवजा
(compensated)
दिया
जाएगा।
समझा
जाता
है
कि
आवेदकों
में
वह
एकमात्र
महत्वपूर्ण
नाम
है।
शुक्रवार
को
आवेदन
की
समय
सीमा
समाप्त
हो
गई।
ये
भी
पढ़ें-
टीम
इंडिया
की
जर्सी
पर
Byju’s
की
जगह
दिखेगा
Dream11
का
लोगो,
बना
टाइटल
स्पॉन्सर
दरअसल,
भारत
के
पूर्व
हरफनमौला
खिलाड़ी
अजीत
अगरकर
का
सीनियर
पुरुष
चयन
समिति
का
नया
अध्यक्ष
बनना
तय
है,
क्योंकि
बीसीसीआई
उनके
वार्षिक
वेतन
(annual
salary)
को
1
करोड़
रुपये
से
अधिक
बढ़ाने
पर
सहमत
हो
गया
है।
यह
पद
फरवरी
से
खाली
पड़ा
है
जब
चेतन
शर्मा
ने
एक
स्टिंग
ऑपरेशन
के
बाद
इस्तीफा
दे
दिया
था।
शिव
सुंदर
दास
तब
से
अंतरिम
भूमिका
में
काम
कर
रहे
हैं।
English summary
former cricketer ajit agarkar applies for vacant position in india mens selection committee
Source link