मध्यप्रदेश

Chhatarpur News:मासूम की मौत के बाद परिवार को नहीं मिला शव वाहन, सिविल सर्जन ने कराई एंबुलेंस की व्यवस्था – Chhatarpur News: Ambulance Was Not Found To Carry The Dead Body Of The Child, The Civil Surgeon Arranged


बच्चे के शव के साथ परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिला अस्पताल में एक बार फिर से अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। एक छह वर्षीय बालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों को उसका शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला। परिजन बच्चे के शव को लेकर जमीन पर बैठे रोते-बिलखते रहे। हालांकि बाद में सिविल सर्जन ने मामले को संज्ञान में लेकर स्वयं वाहन की व्यवस्था कराई।

जानकारी के मुताबिक बिजावर क्षेत्र के ग्राम पलगुवां निवासी आदिवासी परिवार के छह वर्षीय बच्चे की फूड प्वाइजनिंग के कारण हालत बिगड़ गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में बच्चे का ठीक ढंग से इलाज नहीं किया गया। बच्चे की मौत के बाद परिवार को बच्चे का शव ले जाने के लिए वाहन भी नहीं मिला। परिवार के सदस्य बच्चे का शव जमीन पर रखकर बिलख रहे थे। काफी देर तक परिवार परेशान होता रहा। इसके बाद जब सिविल सर्जन डॉ.जीएल अहिरवार को इस बारे में जानकारी मिली तो, उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर वाहन की व्यवस्था कराई, जिसकी मदद से परिवार के लोग शव लेकर अपने गांव चले गए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!