स्पोर्ट्स/फिल्मी

Shubman Gill: स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल बनेंगे भारतीय ‘स्पाइडर-मैन’ की आवाज, देखें Video | shubman gill is the voice of indian spider man dubs in hindi and punjabi

Spider-Man: Across the Spider-Verse: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी में से एक में एक कैरेक्टर को अपनी आवाज देने वाले पहले खेल खिलाड़ी बन गए हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
shubman gill


Spider-Man
In
India:

टीम
इंडिया
के
युवा
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
में
हुनर
की
कोई
कमी
नहीं
है।
ऐसे
में
अब
आपको
गिल
का
प्रदर्शन
22
गज
के
पिच
के
बाहर
भी
देखने
को
मिलेगा।
24
वर्षीय
क्रिकेटर
को
अब
आप
एक
नए
अवतार
में
देखने
के
लिए
तैयार
हो
जाइए।
दरअसल,
एनिमेशन
फिल्म
‘स्पाइडर-मैन:
अक्रॉस

स्पाइडर-वर्स’
के
जरिए
देसी
स्पाइडर
मैन-
पवित्र
प्रभाकर
बड़े
पर्दे
पर
डेब्यू
करने
जा
रहा
है,
जिसकी
आवाज
कोई
ओर
नहीं
बल्कि
क्रिकेटर
गिल
बनेंगे।


गिल
ने
हिंदी
और
पंजाबी
के
लिए
किया
डब


दरअसल,
स्पाइडर-मैन:
अक्रॉस

स्पाइडर-वर्स
के
हिंदी
और
पंजाबी
संस्करणों
के
लिए
डब
किया
है।
गिल
पवित्र
प्रभाकर
के
किरदार
को
आवाज
देंगे,
जिन्हें
इंडियन
स्पाइडर-मैन
के
नाम
से
भी
जाना
जाता
है।
फिलहाल,
इसका
एक
छोटा
जा
टीजर
लॉन्च
किया
गया
है,
उम्मीद
है
कि
जल्द
ही
शुभमन
गिल
के
स्पाइडर
मैन
वाले
अवतार
का
ट्रेलर
देखने
को
मिलेगा।


पहली
बार
देखने
को
मिलेगा
इंडियन
स्पाइडरमैन


स्पाइडर
मैन
के
इतिहास
में
ऐसा
पहली
बार
होगा
जब
लोगों
को
अपना
इंडियन
स्पाइडरमैन
देखने
को
मिलेगा।
क्रिकेटर
गिल
ने
हिंदी
और
पंजाबी
वर्जन
के
लिए
डब
किया
है।
गिल
सबसे
बड़ी
हॉलीवुड
फ्रेंचाइजी
में
से
एक
के
लिए
अपनी
आवाज
देने
वाले
पहले
क्रिकेटर
बन
गए
हैं।


दो
जून
को
दस
भाषाओं
में
रिलीज
होगी
फिल्म


स्पाइडर-मैन:
अक्रॉस

स्पाइडर-वर्स
को
भारत
में
10
भाषाओं
में
रिलीज
किया
जाएगा।
जिसमें-
अंग्रेज़ी,
हिंदी,
तमिल,
तेलुगु,
कन्नड़,
मलयालम,
गुजराती,
मराठी,
पंजाबी
और
बांग्ला
शामिल
हैं।
इसके
साथ
ही
गिली
किसी
भी
फिल्म
के
लिए
अपनी
आवाज
देने
वाले
पहले
क्रिकेटर
बन
गए
हैं।
‘स्पाइडर-मैन:
अक्रॉस

स्पाइडर-वर्स’
दो
जून
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।


कौन
है
पवित्र
प्रभाकर
दरअसल,
भारत
में
रिलीज
के
लिए
स्पाइडरमैन
को
‘पवित्र
प्रभाकर’
का
नाम
दिया
गया
है।
पवित्र
प्रभाकर
एक
गरीब
भारतीय
लड़का
है
जो
आधी
छात्रवृत्ति
प्राप्त
करने
के
बाद
अपनी
चाची
माया
और
चाचा
भीम
के
साथ
मुंबई
चला
जाता
है।
उसे
स्कूल
में
अन्य
लड़कों
द्वारा
तब
तक
छेड़ा
और
पीटा
जाता
है
जब
तक
कि
वह
एक
प्राचीन
योगी
से
नहीं
मिलता
है,
जो
उसे
दुनिया
को
डराने
वाली
बुराई
से
लड़ने
के
लिए
एक
मकड़ी
की
शक्ति
प्रदान
करता
है।


फिल्म
की
रिलीज
का
बेसब्री
से
इंतजार
है-
गिल


भारतीय
स्पाइडर-मैन
को
आवाज
देने
के
बारे
में
बताते
हुए
शुभमन
गिल
ने
कहा
कि,
‘मैं
स्पाइडर-मैन
को
देखते
हुए
बड़ा
हुआ
हूं,
और
वह
निश्चय
ही
अधिक
सबसे
ज्यादा
रिलेटेबल
सुपरहीरो
में
से
एक
है।
इस
फिल्म
से
स्क्रीन
पर
भारतीय
स्पाइडर-मैन
की
शुरुआत
हो
रही
है,
हमारे
अपने
भारतीय
स्पाइडर-मैन
पवित्र
प्रभाकर
की,
हिंदी
और
पंजाबी
भाषाओं
में
आवाज
बनना
मेरे
लिए
एक
शानदार
अनुभव
था।
मुझे
इस
फिल्म
की
रिलीज
का
बेसब्री
से
इंतजार
है।’

Recommended
Video

IPL
2023:
Shubman
Gill
ने
लगाई
गेंदबाजों
की
लंका,
फिर
अपनी
पारी
पर
कही
ये
बाद
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

shubman gill is the voice of indian spider man dubs in hindi and punjabi




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!