1 MP वाले जीतन राम मांझी बने कैबिनेट मंत्री, फिर NCP को क्यों नहीं मिला पद, NDA में कोई झोल तो नहीं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बिहार के गया से सांसद और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस पार्टी के पास केवल एक सांसद हैं. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंत्रिपरिषद में शामिल होने से इसलिए इनकार कर दिया कि उनको कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया जा रहा था. उनका कहना था कि उन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने अपनी सीनियरिटी को देखते हुए इस स्वीकार करने से इनकार कर दिया. प्रफुल्ल पटेल इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.
प्रफुल्ल पटेल के मंत्री पद स्वीकार नहीं करने का मसला महाराष्ट्र में मुद्दा बन गया है. महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मोदी सरकार ने मंत्रिपरिषद में शामिल करने को लेकर एक फॉर्मूला बनाया है. उसी फॉर्मूले के तहत एक सांसद वाली पार्टी को एक राज्यमंत्री या स्वतंत्र प्रभार देने की बात थी. इसी कारण एनसीपी को राज्यमंत्री का प्रस्ताव दिया गया. हालांकि उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि एनसीपी ने मंत्रिपरिषद के विस्तार तक इंतजार करने का फैसला किया है.
हालांकि, जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री है और दलित समाज से आते है. वह एक वरिष्ठ राजनेता है. ऐसे में उनकी सीनियरिटी को देखते हुए उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया होगा
अजित पवार ने दी सफाई
इस मसले पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीनियरिटी को देखते हुए प्रफुल्ल पटेल अभी मंत्री नहीं बने हैं. एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. इससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
महाराष्ट्र में एनसीपी अजित गुट वहां की एनडीए सरकार में भागीदार है. लेकिन, इस चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. एनसीपी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन, उसे केवल एक सीट पर जीत मिली. भाजपा को केवल 9 सीटों पर जीत मिली है. शिवसेना शिंदे गुट को सात सीटें मिली हैं.
ऐसी भी मीडिया रिपोर्ट है कि चुनाव नतीजे से बाद एनसीपी के भीतर भी सबकुछ ठीक नहीं है. उसके कई विधायकों के एनसीपी शरद गुट के संपर्क में होने की बात सामने आई थी. अब कुछ ही महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Tags: Jitan ram Manjhi, Modi cabinet, Praful K Patel
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 20:20 IST
Source link