स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘अगर कोई मेरी मां बहन के बारे में….,’ जब यशस्वी जायसवाल को अजिंक्य रहाणे ने कर दिया था बाहर | Yashasvi Jaiswal recalls sledging incident when Rahane got him out

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Yashasvi
Jaiswal:

आईपीएल
2023
में
बल्ले
से
बवाल
मचाने
वाले
युवा
खिलाड़ी
यशस्वी
जायसवाल
ने
अपने
प्रदर्शन
से
सिर्फ
फैंस
को
ही
नहीं
बल्कि
टीम
इंडिया
के
सेलेक्टर्स
को
भी
प्रभावित
किया।
उनकी
विस्फोटक
बल्लेबाजी
का
ही
नतीजा
है
कि
बसीसीआई
ने
भारत
की
16
सदस्यीय
टेस्ट
टीम
में
युवा
को
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
शामिल
किया
है।
जायवाल
ने
उस
दौरा
को
भी
देखा
है,
जब
अजिंक्य
रहाणे
ने
उन्हें
मैदान
से
बाहर
कर
दिया
था।

दरअसल,
जायसवाल
ने
टीम
इंडिया
का
सफर
तय
करने
में
बहुत
संघर्ष
का
सामना
किया
है।
उन्होंंने
अपने
स्वभाव
से
पूर्व
खिलाड़ियों
को
हमेशा
प्रभावित
किया
है,
खासकर
इस
साल
के
आईपीएल
मैच
में
बल्लेबाज
ने
कमाल
का
प्रदर्शन
किया,
लेकिन
रणजी
ट्रॉफी
में
उनके
आपा
खोने
की
एक
घटना
सामने
आयी
है।

Yashasvi Jaiswal

दरअसल,
ये
पूरा
मामला
दलीप
ट्रॉफी
के
एक
मैच
के
दौरान
का
है,
जहां
उनके
कप्तान
अजिंक्य
रहाणे
ने
जयसवाल
को
मैदान
से
बाहर
भेज
दिया
था,
क्योंकि
वह
लगातार
साउथ
जोन
(विपक्षी
टीम)
के
खिलाड़ी
रवि
तेजा
से
बहस
रहे
थे।
उस
घटना
को
याद
करते
हुए,
जयसवाल
ने
कहा
कि
उन्होंने
कुछ
भी
बुरा
नहीं
कहा
था
और
कहा
था
कि
उनके
अंदर
कुछ
आक्रामकता
है
जो
समय-समय
पर
सामने
आती
रहती
है।

जब
उनसे
इस
बारे
में
पूछा
गया
तो
उन्होंने

लल्लनटॉप
पर
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘अब
उन
चीजों
के
बारे
में
बात
करने
से
क्या
फायदा
जो
पहले
ही
हो
चुकी
हैं।’
मैं
मानसिक
रूप
से
आक्रामक
हूं।
मुझे
लगता
है
कभी-कभी
यह
बात
सामने

जाती
है।
लेकिन
मैंने
उस
समय
कुछ
भी
बड़ा
नहीं
कहा
था
लेकिन
यह
ठीक
है,
चीजें
होती
रहती
हैं,
और
बाद
में
इसके
बारे
में
बात
करने
का
कोई
मतलब
नहीं
है।’

जयसवाल
ने
कहा
कि
अगर
भविष्य
में
उन्हें
इंग्लैंड
या
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
हाई
प्रोफाइल
टेस्ट
खेलते
समय
स्लेजिंग
का
सामना
करना
पड़ता
है,
तो
वह
लंबे
समय
तक
चुप
रहना
पसंद
करेंगे।
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
कुछ
नहीं
कहना
चाहता।
मैं
इसे
अपने
पास
रखना
पसंद
करूंगा,
इसे
स्पंज
की
तरह
सोख
लूंगा।
जब
मुझे
इसे
निचोड़ने
की
जरूरत
होगी,
मैं
करूंगा।’


‘ऐसा
हर
किसी
के
साथ
होता
है’

उन्होंने
कहा
कि
चाहे
क्रिकेट
किसी
भी
फॉर्मेक
का
खेला
जा
रहा
हो,
बहस
होना
काफी
आम
है।
उन्होंने
कहा
कि
आईपीएल
जैसे
आयोजनों
में
यह
उतना
स्पष्ट
नहीं
होता,
जितना
लंबे
फॉर्मेट
वाले
क्रिकेट
में
होता
है।
उन्होंने
कहा
कि,
यह
इस
पर
निर्भर
करता
है
कि
कौन
क्या
कह
रहा
है।
अगर
कोई
मेरी
मां
या
मेरी
बहन
के
बारे
में
कुछ
कहता
है,
तो
मैं
इसे
बर्दाश्त
नहीं
करूंगा।’

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: 'मेरे पिता रोने लगे...,' टेस्ट टीम में एंट्री के बाद इमोशनल हुए यशस्वी जायसवालये
भी
पढ़ें-
Yashasvi
Jaiswal:
‘मेरे
पिता
रोने
लगे…,’
टेस्ट
टीम
में
एंट्री
के
बाद
इमोशनल
हुए
यशस्वी
जायसवाल

रहाणे
ने
उस
समय
इस
घटना
पर
कहा
था
कि,
‘कुछ
नियम
हैं
जो
उन्हें
प्रिय
हैं,
यही
वजह
है
कि
उन्होंने
जयसवाल
को
बाहर
कर
दिया।
आपको
नियमों
का
पालन
करना
होगा,
अपने
विरोधियों
और
अंपायरों
का
सम्मान
करना
होगा।
मैं
हमेशा
अपने
विरोधियों,
अंपायरों
और
मैच
अधिकारियों
का
सम्मान
करने
में
विश्वास
करता
हूं।
यदि
आप
ऐसा
नहीं
करते
हैं,
तो
आप
मैदान
से
बाहर
हो
जायेंगे।
यही
मेरा
मंत्र
है।’

English summary

Yashasvi Jaiswal recalls sledging incident when Rahane got him out


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!